उदयपुर हत्याकांड में फ्रंट फुट पर आए बीजेपी नेता कटारिया, रियाज मोहम्मद के साथ आई फोटो का बताया सच

Published : Jul 04, 2022, 06:22 PM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 06:56 PM IST
उदयपुर हत्याकांड में फ्रंट फुट पर आए बीजेपी नेता कटारिया, रियाज मोहम्मद के साथ आई फोटो का बताया सच

सार

उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज मोहम्मद के साथ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया की फोटो वायरल हो रही है। कांगेस ने इसके बहाने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। वहीं अब कटारिया ने जवाबी हमला बोला है।  

जयपुर. उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में अभी नया मोड़ आया है।  इससे संबंधित जांच एनआईए कर रही है।  अब तक 8 लोगों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन दो दिन पहले इस केस से संबंधित कुछ फोटो वायरल होने के बाद अब भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने जवाबी हमला बोला है।  दरअसल 2 दिन पहले कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज की फोटो भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया के साथ वायरल हुई थी । इन फोटो के वायरल होने के बाद दिल्ली तक बवाल मच गया था।  कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे भाजपा की साजिश तक बता दिया था । उसके बाद भाजपा हेड क्वार्टर राजस्थान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर इसे झूठ बताया था । 

आज यह बोले गुलाब चंद कटारिया
 आज इस पूरे मामले को लेकर गुलाबचंद कटारिया ने एक वीडियो जारी किया है।  वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि उनके साथ रियाज की जो फोटो वायरल की जा रही है वह एक तरह से फैब्रिकेटेड है।  ऐसा लग रहा है कि इस फोटो को बाद में उस जगह चिपकाया गया है।  कटारिया ने कहा कि भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा का अभिन्न अंग है।  समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों में नेता लोग शामिल होते रहते हैं। इसी तरह का यह कोई कार्यक्रम रहा होगा।  लेकिन अब देखने में लग रहा है कि यह फोटो फैब्रिकेटेड है । इसे वायरल करने के लिए इस तरह से पेश किया गया है।  कटारिया ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की उचित जांच के लिए उदयपुर एसपी को भी पत्र लिखा है।  जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं । 

कांग्रेस ने कटारिया को आड़े हाथों लिया 
गौरतलब है कि इस फोटो के वाययल होने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल प्रताप सिंह खाचरियावास, शांति धारीवाल समेत कई नेताओं ने गुलाबचंद कटारिया को आड़े हाथों लिया था।

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद