उदयपुर हत्याकांड:'कन्हैया तेरा बलिदान, बदला लेगा हिंदुस्तान'...बोलती तख्तियां और शांत शहर, देखें Video

Published : Jul 04, 2022, 05:59 PM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 06:01 PM IST
उदयपुर हत्याकांड:'कन्हैया तेरा बलिदान, बदला लेगा हिंदुस्तान'...बोलती तख्तियां और शांत शहर, देखें Video

सार

जुलूस के दौरान शहर में जगह जगह जाम की स्थिति हो गई। जिधर से भी जुलूस निकला वहीं वाहनों के पहिये थमने से शहर में हर ओर जाम के हालात पैदा हो गए। जो जुलूस पूरा होने के बाद भी काफी देर  तक बना रहा। एक किलोमीटर की दूरी पार करने में भी वाहन चालकों को इस दौरान एक घंटे का समय लग गया।

सीकर। राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैयालाल की तालाबानी अंदाज में हुई बर्बर हत्या के विरोध में राजधानी जयपुर के बाद सोमवार को सीकर शहर में बड़ा प्रदर्शन हुआ। हिंदू संगठनों के साथ कई सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने मिलकर शहर में विशाल मौन जुलूस निकाला। जो सुबह दस बजे रामलीला मैदान से शुरू हुआ। नया दूजोद गेट, घंटाघर, सूरजपोल गेट, जाट बाजार से स्टेशन रोड व कल्याण सर्किल होता हुआ जुलूस कलेक्ट्रेट तक निकाला गया। जिसमें शहर और आसपास के गांवों के हजारों महिलाएं व पुरुष मौन रहते हुए शामिल हुए। करीब एक घंटे में शहर के प्रमुख मार्गों से निकले इस जुलूस का प्रतिनिधित्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के अलावा अवधेशाचार्य महाराज, मनोहरणशरण दास व चंद्रमा दास महाराज सरीखे साधु- संतों ने किया। जिन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। 

बैनर पर लिखा 'जिहादी मानसिकता का विरोध'
मौन जुलूस में शामिल हुए लोगों ने इस दौरान बैनर व तख्तियों पर लिखे नारों से अपनी मांग बुलंद की। इस दौरान मुख्य बैनर पर 'स्वतंत्र अभिव्यक्ति के समर्थन व जिहादी मानसिकता के विरोध में मौन जुलूस' लिखा गया। जबकि लोगों के हाथ में मौजूद तख्तियों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान हो,  सच के साथ सीकर समाज, व कन्हैया तेरा यह बलिदान, बदला लेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लिखे गए। 

600 पुलिसकर्मी रखे तैनात, बंद रहा इंटरनेट
जुलूस के दौरान  शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखे गए। शहर में सौहार्द कायम रखने के नाम पर इंटरनेट सेवाएं रविवार शाम छह बजे ही 20 घंटे के लिए बंद कर दी गई थी। कोतवाली, सदर व उद्योग नगर के अलावा महिला थाना सहित करीब 600 पुलिसकर्मी भी इस दौरान शहर में तैनात किए गए। जो जुलूस मार्ग के अलावा छतों पर दूरबीन व ड्रोन से हर गतिविधी की निगरानी करते रहे। 

जगह जगह लगा जाम
जुलूस के दौरान शहर में जगह जगह जाम की स्थिति हो गई। जिधर से भी जुलूस निकला वहीं वाहनों के पहिये थमने से शहर में हर ओर जाम के हालात पैदा हो गए। जो जुलूस पूरा होने के बाद भी काफी देर  तक बना रहा। एक किलोमीटर की दूरी पार करने में भी वाहन चालकों को इस दौरान एक घंटे का समय लग गया।

देखें Video

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद