कांग्रेस नव संकल्प शिविर 2nd Day- 10 बड़ी बातः राहुल प्रियंका बिग्रेड ने चिंतन शिविर के बाहर किया यज्ञ

उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन पूरा हुआ जानिए शिविर में आज किस दिग्गज नेता ने क्या कहा और सोनिया गांधी ने क्या जवाब दिया।
 

उदयपुर.सोनिया गांधी, राहुल गांधी, व प्रियंका गांधी समेत देश की लगभग पूरी कांग्रेस आज दूसरे दिन उदयपुर में रही । तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन था और इस दूसरे दिन में कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने आने वाले समय में कांग्रेस की दशा और दिशा तय करने के साथ ही,  किसानों , महंगाई , अर्थव्यवस्था,  हिंदू मुस्लिम , अल्पसंख्यक,  दलित इन विषयों पर खुलकर चर्चा की ।  आने वाले दिनों में इन विषयों से जुड़े  बड़े कामों की प्लानिंग की गई ।

 आज के शिविर में जो 10 बातें निकल कर आई है वे कुछ इस तरह से हैं.....

Latest Videos

 1- चिंतन शिविर के पहले सेशन में पी चिदंबरम समेत कई नेता मीडिया से रूबरू हुए । चिदंबरम ने कहा विदेशी मुद्रा भंडार सरकार तेजी से कम कर रही है । अर्थव्यवस्था 8 साल से घुटनों के बल है।
2-  चिदंबरम ने कहा तेल और ईंधन की बढ़ती हुई कीमतों के लिए रूस और यूक्रेन युद्ध को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। कीमतें इस युद्ध से कहीं पहले से लगातार बढ़ती जा रही है।


3-   भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के पूर्व सीएम रहे हैं हुड्डा ने किसानों को लेकर कहा कि आने वाले समय में किसानों को फायदा ही होगा। उनकी जमीनें गिरवी नहीं रखी जाएंगी।  लोन को लेकर भी बीच का रास्ता हम निकाल रहे हैं । 

4- सीएम अशोक गहलोत ने कहा न्यायपालिका दबाव में है । जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।  देश में दंगे भड़काने का काम बीजेपी कर रही है।

 5- सीएम गहलोत ने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले तमाम नेता और कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे ।

 6- दूसरे दिन की शुरुआत में सोनिया गांधी ने दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई और इस बैठक में कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी को 2024 के लिए तैयार करने की बात कही।  उनका कहना था कि 2024 से पहले राहुल गांधी देश भर में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।

7- राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने को लेकर भी आज सारे दिन चिंतन मनन चलता रहा । सचिन पायलट ने कहा राहुल युवा नेता है कांग्रेस की बागडोर संभाल सकते हैं । सब चाहते हैं वे अध्यक्ष बने ।

8- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जन जागरण यात्रा की बात भी हुई है।  भविष्य में तय होने वाले अध्यक्ष के नेतृत्व में यह यात्रा की जाएगी । यह लगभग तय है यह यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में होगी।

9- हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि कई वंचित वर्ग है जो पार्टी से जुड़ना चाहते हैं । ट्रांसजेंडर भी उनमें से एक है । पार्टी उन को जोड़ने के ऊपर भी काम कर रही है ।

10- आज हुई मैराथन बैठकों के बीच सोनिया गांधी लगभग हर बैठक में शामिल रहीं । लेकिन उन्होंने अपनी स्पष्ट राय किसी भी चर्चा के दौरान नहीं रखी।  संभवत कल का दिन सोनिया गांधी के नाम रहने वाला है। 

आज के संकल्प शिविर से राहुल गांधी को लेकर भी सब कुछ स्पष्ट कर दिया गया।

इसे भी पढ़े- कांग्रेस चिंतन शिविर का 1st Day-10 बड़ी बातः सोनिया ने दिया जीत का मंत्र, गहलोत ने बताई अपनी सरकार की कमियां

कांग्रेस के चिंतन शिविर में उठी मांग, राहुल गांधी तैयार नहीं हैं तो प्रियंका गांधी को बनाया जाए अध्यक्ष
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड