Weather Report: जयपुर में येलो अलर्ट, 12 जिलों में होगी भारी बारिश, पश्चिमी राजस्थान में इन दिन से आएगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में बरसात 30 जून से शुरू हो सकती है। इस दौरान पाली, जोधपुर और नागौर जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवा के  साथ इन जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।

Pawan Tiwari | Published : Jun 28, 2022 4:20 AM IST

सीकर. राजस्थान में सोमवार दस्तक देने के बाद मानसून मंगलवार को भी भिगोएगा। इस दौरान दक्षिणी- पूर्वी जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं, कई पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बरसात होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है।  जिसके मुताबिक मंगलवार को उदयपुर व कोटा संभाग के अलावा अजमेर, भरतपुर व जयपुर संभागों के कुछ जिलों में बरसात होने की संभावना है। इस दौरान झालावाड़ चित्तौडगढ़़ व प्रतापगढ़ जिलों में भारी बरसात भी देखने को मिल सकती है।

आज यहां होगी बरसात
मौमस विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, चित्तौडगढ़़ व प्रतापगढ़ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर गति की हवा के साथ भारी बरसात होने की संभावना है। जबकि अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, जयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर व उदयपुर जिले में भी तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।

Latest Videos

बुधवार से बढ़ेगी संभावना
प्रदेश में मानसून की बरसात का असर बुधवार से ज्यादा बढ़ेगा। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाई माधोपुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ भारी बरसात जबकि अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, दौसा, कोटा, टोंक व जयपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

30 से पश्चिमी राजस्थान में बरसात
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में बरसात 30 जून से शुरू हो सकती है। इस दौरान पाली, जोधपुर और नागौर जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवा के  साथ इन जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इसी दौरान पूर्वी राजस्थान के बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर जिलों में भारी बरसात का येलो और अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़ और सीकर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की हवाओं के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट विभाग ने जारी किया है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान का भक्त चोर, गुरुद्वारे में रात के समय घुसा, हाथ जोड़े मत्था टेका और दानपात्र पार किया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म