लाला साड़ी पहन जब राजस्थान के मंत्री की पत्नी ने किया रैंप वॉक, तो देखते ही रह गए लोग, बोले-मॉडल भी फेल

Published : Jun 27, 2022, 07:16 PM IST
 लाला साड़ी पहन जब राजस्थान के मंत्री की पत्नी ने किया रैंप वॉक, तो देखते ही रह गए लोग, बोले-मॉडल भी फेल

सार

राजस्थान की राजधानी में अनोखा सीन देखने को मिला। जब राज्य सरकार के मंत्री बीडी कल्ला की पत्नी अचानक रैंप वॉक पर उतरीं तो लोग देखते ही रह गए। उन्होंने एक प्रोफेश्नल मॉडल्स  की तरह फैशन शो में कैट वॉक किया।

जयपुर (राजस्थान). अभी तक आपने फैशन शो में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस और मॉडल को रैंप वॉक करते देखा होगा। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब अशोक गहलोत सरकार में मंत्री बीडी कल्ला की पत्नी रैंप पर उतरीं। उन्होंने इस तरह से रैंप वॉक किया की मॉडल उनकी स्टाइल को देखती ही रग गईं। वह किसी प्रोफेश्नल मॉडल्स से कम नहीं लग रही थीं।

स्टेज रैंप पर थीं पत्नी, सामने बैठे से मंत्री साहब
दरअसल, जयपुर में पिछले तीन दिन से फैशन शो का आयोजन किया गया था। इस इवेंट को जवाहर कला केंद्र और बुनकर सेवा केंद्र जयपुर ने मिलकर ऑर्गेनाइज किया था। सोमवार को इसका आखिरी दिन था। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला मुख्य अतिथि थे। उनकी ही मौजूदगी में उनकी पत्नी शिवकुमारी कल्ला ने रजवाड़ी कोटा डोरिया के फैशन शो में रैंप पर कैटवॉक कर बुनकरों के प्रोड्क्टस को प्रमोट किया।

जब लाल रंगी साड़ी में उतरी मंत्री की वाइफ तो देखते रह गए लोग
बता दें कि मंत्री जी की वाइफ जैसे ही लाल रंग की साड़ी पहन रैंप मॉडलिंग करने के लिए स्टेज पर उतरीं तो तालियां बजने लगीं। हर किसी ने उनकी तस्वीरें और वीडियो शूट किए। उनका रॉयल लुक हर कोई यही कह रहा था कि वह किसी प्रोफेश्नल मॉडल्स से कम नहीं लग रही थीं। पहले उन्होंने सिंगल कैट वॉक की इसके बाद मॉडल्स के साथ रैंप वॉक की।

लोगों ने बुनकरों की ओर से तैयार कपड़ों को सराहा
जयपुर के  जवाहर कला केंद्र में आयोजित हुए इस फैशन शो का उद्देश्य था कि रजवाड़ी कोटा डोरिया के कपडों और बुनकरों के प्रोड्क्टस को प्रमोट करना। क्योंकि बुनकरों द्वारा स्पेशली हाथ से बुना जाता है इसका कपड़ा, जिसकी लोगों ने ​हथकरघा बुनाई की जमकर तारीफ की, उनकी ओर से तैयार कपड़ों को सराहा। बुनकरों की इस एग्जीबिशन में बड़ी संख्या में जयपुरवासी पहुंचे थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद