राजस्थान का भक्त चोर, गुरुद्वारे में रात के समय घुसा, हाथ जोड़े मत्था टेका और दानपात्र पार किया

Published : Jun 27, 2022, 06:39 PM ISTUpdated : Jun 27, 2022, 06:51 PM IST
राजस्थान का भक्त चोर, गुरुद्वारे में रात के समय घुसा, हाथ जोड़े मत्था टेका और दानपात्र पार किया

सार

राजस्थान के बख्तांवाली गांव के गुरुद्वारे के सीसीटीवी एक अजीब घटना कैद हुई है। जहां चोरी करने के लिए घुसे चोर  ने पहले वहां हाथ जोड़े माथा टेका और उसके बाद वहां रखा दान पात्र अपने साथ उठाकर ले गया। पाठ करने वाले सुबह जब वहां पाठ करने के लिए आए तब घटना की जानकारी मिली।

गंगानगर (ganganagar). राजस्थान में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों के गले पहनी चैन से लेकर चलने वाली गाड़ी हो उनके जेब में रखा फोन हो पैसे हो या खाते में रखा धन हो सब चुरा लेते है। अब इन चोरों ने पवित्र जगहों को भी नहीं छोड़ा। वहां भी चोरी करने से पीछे नहीं हटते है। मामला लाधूवाला का है। जहां जिले के पास लाधूवाला के नजदीक के  गांव बख्तांवाली के गुरु घर में एक अजीब चोर ने गुरुद्वारे में चोरी की चोर ने चोरी करने से पहले गुरु घर में हाथ जोड़े मत्था टेका और उसके बाद दानपात्र को गुरु घर  से उठाकर ले गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर चोर की तलाश कर रही है।

गुरुद्वारा आया, माथा टेका और उठा ले गया दान पेटी
सीसीटीवी कैमरे के टाइम के अनुसार यह घटना  रात 12:00 बजे कि बताई जा रही है। जब नाइट में  चोर आया उसने वहां हाथ जोड़े माथा टेका, और वहां रखी दान की  पेटी को उठाकर अपने साथ ले गया। जिसे वह गुरुद्वारे के पास ही बने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में लाया और वहां उसमें से रुपए निकाले व खाली दानपात्र को वहीं छोड़कर फरार हो गया। यह सारी घटना गुरुद्वारे में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।  इस घटना का सुबह पता तब चला जब गुरुद्वारा के पाठी नियमित रूप से उठने वाले टाइम पर उठे और पाठ  करने के लिए गुरुद्वारे के दरबार साहिब में आए, तो उन्होंने देखा कि वहां  रखा दानपत्र गायब है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। 

पहले भी हो चुकी है चोरी
चुनावढ़ पुलिस थाना प्रभारी परमेश्वर कुमार सुथार मौके पर पहुंचे वह ग्रामीणों से इसकी जानकारी ली। उन्होने कहा कि चोर की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में चोर हाथ जोड़ते हुए व मत्था टेकते हुए दानपात्र को उठाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस के अनुसार दानपात्र से दो से ढाई हजार रुपए निकाले गए बता रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि 2 महीने पहले भी गुरुद्वारे में एंपलीफायर (साउंड सिस्टम) वगैरह चोरी हो गए थे।  उस चोरी का अभी तक सुराग नहीं लगा है। गुरुद्वारे में रहने वाला पाठी अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे में बने रिहायशी  मकानों में रहता है। यह चोरी गुरुद्वारा में बने दरबार साहब में हुई है।

इसे भी पढ़े- अफ्रीका से बिजनेस करने आया था भारत, यहां आकर बन गया शातिर अपराधी, कई राज्यों के लोगों की जिंदगी की बर्बाद

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद