राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ठंड: 28 साल बाद ऐसी जबरदस्त सर्दी की जर्रा-जर्रा जम गया, कश्मीर जैसे हालात

 राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की मार लगातार जारी है। शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।  सर्दी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई इलाकों में तापमान -4 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 16, 2023 4:21 AM IST

जयपुर. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश ने राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी कर दी है। राजस्थान में आज लगातार दूसरे दिन कई इलाकों में हालात यह रहे कि पारा जमाव बिंदु से भी करीब 3 से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जिस तरह से कश्मीर में पहाड़ों और पत्थरों पर बर्फ जमी हुई दिखाई देती है। उसी तरह से राजस्थान के फतेहपुर जोबनेर और माउंट आबू जैसे कई इलाकों में आज सुबह फसलों पर, पेड़ पौधों पर जमीन पर बर्तनों में हर जगह बर्फ ही बर्फ जमी दिखाई थी। हालात यह रहे कि सुबह 10 बजे तक बर्फ जमी रही।

उदयपुर में ठंड ने करीब 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया
आज राजस्थान में तापमान की बात करें तो माउंट आबू में करीब -6 डिग्री, जोबनेर में -4 और फतेहपुर में करीब -3.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त उदयपुर में ठंड ने करीब 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जयपुर मौसम निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में आज भी करीब 6 जिलों में तेज शीतलहर के साथ पाला पड़ने की संभावना है। इसके बाद 19 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है।

Latest Videos

 23 और 24 जनवरी को मावठ की बारिश होगी
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में इस बार पूरे जनवरी महीने में ही कड़ाके की सर्दी का असर रहेगा। 18 से 19 जनवरी तक इस शीतलहर के चलते राजस्थान में तापमान जमाव बिंदु के आसपास रहेगा। इसके बाद एक बार मौसम शुष्क रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव होगा। वही एक लोकल चक्रवात के चलते राजस्थान में 23 और 24 जनवरी को मावठ की बारिश हो सकती है। इसके बाद राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी। इस बार तेज सर्दी का एहसास फरवरी महीने तक रहेगा। 15 फरवरी बाद राजस्थान में तापमान 15 डिग्री के ऊपर जाना शुरू होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election