राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ठंड: 28 साल बाद ऐसी जबरदस्त सर्दी की जर्रा-जर्रा जम गया, कश्मीर जैसे हालात

 राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की मार लगातार जारी है। शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।  सर्दी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई इलाकों में तापमान -4 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। 

जयपुर. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश ने राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी कर दी है। राजस्थान में आज लगातार दूसरे दिन कई इलाकों में हालात यह रहे कि पारा जमाव बिंदु से भी करीब 3 से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जिस तरह से कश्मीर में पहाड़ों और पत्थरों पर बर्फ जमी हुई दिखाई देती है। उसी तरह से राजस्थान के फतेहपुर जोबनेर और माउंट आबू जैसे कई इलाकों में आज सुबह फसलों पर, पेड़ पौधों पर जमीन पर बर्तनों में हर जगह बर्फ ही बर्फ जमी दिखाई थी। हालात यह रहे कि सुबह 10 बजे तक बर्फ जमी रही।

उदयपुर में ठंड ने करीब 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया
आज राजस्थान में तापमान की बात करें तो माउंट आबू में करीब -6 डिग्री, जोबनेर में -4 और फतेहपुर में करीब -3.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त उदयपुर में ठंड ने करीब 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जयपुर मौसम निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में आज भी करीब 6 जिलों में तेज शीतलहर के साथ पाला पड़ने की संभावना है। इसके बाद 19 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है।

Latest Videos

 23 और 24 जनवरी को मावठ की बारिश होगी
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में इस बार पूरे जनवरी महीने में ही कड़ाके की सर्दी का असर रहेगा। 18 से 19 जनवरी तक इस शीतलहर के चलते राजस्थान में तापमान जमाव बिंदु के आसपास रहेगा। इसके बाद एक बार मौसम शुष्क रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव होगा। वही एक लोकल चक्रवात के चलते राजस्थान में 23 और 24 जनवरी को मावठ की बारिश हो सकती है। इसके बाद राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी। इस बार तेज सर्दी का एहसास फरवरी महीने तक रहेगा। 15 फरवरी बाद राजस्थान में तापमान 15 डिग्री के ऊपर जाना शुरू होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस