राजस्थान मौसम के ताजा हालः बढ़ती ठंड ने बदली लोगों की एक्टिविटी, जल्दी बंद होने लगे मार्केट

राजस्थान में लगातार बढ़ रही ठंड। तीसरे दिन भी  3 डिग्री से भी नीचे पहुंचा रात का पारा। अगले महीने कड़ाके की सर्दी पड़ने के है आसार। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 1 वीक तक ऐसे ही शुष्क मौसम रहने का अलर्ट जारी किया।

जयपुर (jaipur). नवंबर महीना बीतने के साथ ही राजस्थान में सर्दी का असर तेज हो चुका है। राजस्थान के कई इलाकों में आज रात का तापमान 3 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है। वहीं नवंबर में ही कोहरा और ओस जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में अगले महीने में करीब 10 जिलों में रात का पारा जमाव बिंदु या उसके आसपास दर्ज किया जा सकता है। फिलहाल अगले कुछ दिनों तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

Latest Videos

लगातार तीसरे दिन गिरा पारा
प्रदेश में आज सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में रहा है। यहां रात का पारा 2.4 डिग्री दर्ज किया गया है। यहां पिछले करीब 1 सप्ताह से भी ज्यादा समय से तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा है। आज लगातार तीसरे दिन भी तापमान 5 डिग्री से नीचे है। जिसमें तीसरे दिन भी गिरावट आई है। वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश में फिलहाल अगले 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में किसी भी हाल में सर्दी कम होने के आसान नहीं है। तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

बढ़ती ठंड के चलते बदली लोगों की दिनचर्या
लगातार बढ़ रही सर्दी के बीच अब प्रदेश में दिनचर्या में भी काफी बदलाव हुआ है। मार्केट जल्दी बंद होने लगे हैं। वहीं अब सर्दियों में लोग गली मोहल्लों में अलाव तापते हुए देखे जा सकते हैं। मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस बार प्रदेश में नवंबर महीने में बारिश बिल्कुल न के बराबर होने से मौसम लगातार साफ रहा। इसी का नतीजा रहा कि इस बार सर्दी भी जल्दी शुरू हो गई।

वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां सीधा असर हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जैसे ही रातों में होने वाली बर्फबारी का पड़ रहा है। जिससे कि उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से इन इलाकों में तेज सर्दी का एहसास हो रहा है। यदि दिसंबर में विभिन्न पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ज्यादा होती है तो प्रदेश के मैदानी भागों में तेज सर्दी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े- राजस्थान वेदर अपडेटः सीकर जिले में रात का पारा 3.8 डिग्री हुआ दर्ज, साफ मौसम और बढ़ाएगा ठिठुरन

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल