6 सेकंड के वीडियो से स्टार बने इस लड़के से मिले अशोक गहलोत, सिर पर हाथ रख कहा- अब तुम हमारी जिम्मेदारी हो

क्रिकेट बॉलिंग के 6 सेकंड वीडियो से स्टार बने  राजसमंद जिले के भरत से आज सीएम अशोक गहलोत मिले। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री  ने उसके सिर पर हाथ फेरा और कहा अब तुम हमारी जिम्मेदारी हो। गहलोत से राहुल गांधी ने कहा था-इस लड़के को आगे बढ़ाओ।

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2022 12:10 PM IST / Updated: Jul 30 2022, 06:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान के राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ में स्थित मौजाताओ की ढाणी गांव में रहने वाले 16 साल के भरत का जीवन 6 सेकंड के एक वीडियो ने बदल दिया है। 6 सेकेंड के इस वीडियो ने उसका भविष्य तय कर दिया है। सब कुछ सही रहा तो अब वह जल्द ही राजस्थान की उभरती हुई प्रतिभाओं में शामिल हो सकता है।  उसके लिए सारा इंतजाम खुद मुख्यमंत्री और उनके बेटे वैभव गहलोत कर रहे हैं।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उसके सिर पर हाथ फेरा और कहा कि बेटा अब तुम हमारी जिम्मेदारी हो,  उसके बाद मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत ने पिता की आज्ञा का पालन किया और 16 साल के भरत के लिए तैयारियां शुरू कर दी । राजसमंद के रहने वाले भारत को जल्द ही जयपुर लाने की तैयारी की जा रही है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कहा था इस बच्चे में प्रतिभा है 
दरअसल. राजसमंद के एक गांव में रहने वाले भरत का एक 6 सेकंड का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  इस वीडियो में वह पेड़ की टहनियों को तोड़कर स्टंप बनाते हुए उनके ऊपर लेदर बॉल से बॉलिंग कर रहा था।  बॉलिंग के लिए उसने मछली पकड़ने के नेट को नेट की तरह यूज किया था । इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहुल गांधी ने लिखा था कि इस बच्चे में प्रतिभा है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आप जरा ध्यान दें । 

Latest Videos

भरत के सिर पर मुख्यमंत्री ने फेरा हाथ...देखिए क्या क्या कहा...
 राहुल गांधी के ट्वीट आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत बच्चे के बारे में अपने अधिकारियों से जानकारी ली।  पता चला कि 16 साल का भरत कुंभलगढ़ में रहता है । उसे वहां से राजसमंद के जिला कलेक्टर के पास भेजा गया।  जिला कलेक्टर ने उससे मुलाकात की और उसका राजसमंद से जयपुर जाने का प्रबंध किया । जब वह जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने उसके सिर पर हाथ फेरा और उसके कुछ और वीडियो देखें।  उससे बातचीत की । 

सीएम गहलोत ने बेटे को दी भरत की जिम्मेदारी
भरत से मिलने के बाद उनके बेटे वैभव गहलोत जो कि आरसीए के अध्यक्ष हैं, उन्होंने भरत की जिम्मेदारी ली । भरत को अब जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में क्रिकेट की उचित ट्रेनिंग दी जाएगी।  ट्रेंड गेंदबाजों के सानिध्य में वह जल्द ही बोलिंग करता हुआ दिखाई देगा। 
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तो यहां तक कहना है कि भरत इसी तरह अच्छा खेलता रहा तो उसकी प्रतिभा को निखारने के बाद उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई जा सकती है ।  मुख्यमंत्री और उनके बेटे के इन प्रयासों के बाद अब मछली के जाल में बॉलिंग करने वाला भरत जल्द ही जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में प्रॉपर नेट में बोलिंग करता हुआ दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें-6 सेकंड के Video से स्टार बना राजस्थान का ये लड़का, राहुल गांधी ने अशोक गहलोत से कहा- इसे आगे बढ़ाओ

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts