
राजसमंद (rajsamand).राजस्थान के राजसमंद जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बच्चों से चोरी करवाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह गिरोह शादी, पार्टी समारोह में बच्चों को भेजकर वहां से आभूषण व नगदी पार करवाने का काम किया करता था। इस गिरोह के सदस्यों को मुखबिर की सूचना पर ब्यावर से धरदबोचा है।
काडिया गैंग के मेंबर होना बताया
पूछताछ के दौरान इन्होंने मध्यप्रदेश के कडिया गैंग का सदस्य होना बताया है। बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले कांकरोली थाना इलाके में एक पार्टी के दौरान इस गैंग ने बच्चे की मदद से आभूषण व नगदी से भरे बैग पर हाथ साफ करवाया था। जिसकों लेकर पीड़ित ने कांकरोली थाने में लिखित में रिपोर्ट दी थी। थाने में रिपोर्ट दर्ज होते ही कांकरोली थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें ब्यावर से धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। फिलहाल इन्हें पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है।
बच्चों को भेज करवाते थे रैकी, फिर करते थे वारदात
तो वहीं इस कार्रवाई को लेकर राजसमंद एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि यह गिरोह पहले तो बच्चों से समारोह की रैकी करवाते है और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देकर यह उस जिले से फरार होकर अन्य जिले में दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लग जाते थे। कांकरोली में हुई चोरी के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो इनके वाहन का पता चला और मुखबिर व साइबर एक्सपर्ट की मदद से इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि कांकरोली थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच, हैड कांस्टेबल भैरूलाल, हैड कांस्टेबल शंभु प्रताप सिंह, हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, हैड कांस्टेबल जगदीश चंद्र, कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल हिम्मत सिंह, कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल दिनेश, महिला कांस्टेबल लीला और साइबर सेल प्रभारी पवन सिंह और कांस्टेबल इंद्रचंद ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।