शिकारी खुद शिकार हो गया...राजस्थान में पहले दहाड़ मारकर दौड़ा पैंथर, फिर देखिए किस तरह भीगी बिल्ली बन गया


राजस्थान के राजसमंद से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक पैंथर दहाड़ मारकर शिकार करने के लिए दौड़ा, लेकिन वह खुद शिकार हो गया। यानि वह कुएं में गिर गया, पूरी रात पानी में बैठा रहा, सुबह जब निकला तो भीगी बिल्ली बन गया।

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक शिकारी खुद शिकार बन गया। दरअसल, एक पैंथर शिकार के पीछे पीछे दौड़ लगाता हुआ पानी से भरे एक कुएं में जा गिरा,  पूरी रात जान बचाने के लिए झटपटाता रहा। सवेरे गांव वालों ने उसे निकाला तो वह भीगी बिल्ली के जैसे निकला और जंगल की तरफ भाग गया। यह घटना राजसमंद जिले के देवगढ़ कस्बे की है। ग्रामीणों ने कहा रात के समय शिकार के लिए अक्सर पैंथर खेतों में आ जाते हैं और बिना मुंडेर के कुएं में गिर जाते हैं। 

जुगाड़ से काम लिया तो निकल गया पैंथर
 वन विभाग की टीम ने बताया कि देवगढ़ कस्बे में पंचायत सभाधड़ी गांव गोल्ड काबरा के खेत में पैंथर के गिरने की सूचना मिली थी। सवेरे जब किसान खेतों पर गए थे, तो उन्होंने कुएं से पैंथर की दहाड़ सुनी। वह कुएं में पड़ा छटपटा रहा था। किसानों ने इस बारे में वन विभाग को सूचना दी तो वन विभाग की टीम पहुंची। पैंथर को निकालने की कोशिश की लेकिन ,सभी को जान का खतरा बना रहा। फिर गांव वालों का जुगाड़ काम आया । 

Latest Videos

पूरी रात पानी में पड़ा रहा पैंथर
गांव वालों ने पैंथर को निकलने के लिए खाट मंगाई और खाट को उल्टा बांधकर चारों ओर से कुएं में लटका दिया गया । पूरी रात पानी में पड़ा पैंथर  खाट गिरते ही खाट पर चढ़ बैठा। जैसे तो पैंथर को खाट पर चढ़ने के लिए निर्देश दिए गए थे,  खाट को चारों ओर से पकड़कर रसों से खींचा गया और जैसे ही खाट को ऊपर लिया गया पैंथर तुरंत खाट से कूदकर कुएं से बाहर आ गया। बाहर आते ही पैंथर खेतों की ओर भाग गया और कुछ ही सेकंड में ग्रामीणों की आंख के सामने से ओझल हो गया। 

आए दिन पैंथर किसानों को बना रहे अपना शिकार
स्थानीय किसानों का कहना था कि अक्सर पैंथर और सियार रात के समय खेतों में आ जाते हैं । कई बार शिकार नहीं मिलने पर घात लगाकर बैठे रहते हैं और सवेरे खेतों पर आने वाले किसानों पर हमला कर देते हैं । वन विभाग ने पिछले 1 साल में राजसमंद जिले से 7 पैंथर पकड़े  हैं।  वे वापस  कस्बों की तरफ लौट आते हैं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina