राजस्थान के राजसमंद जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ईंट भट्टा मालिक द्वारा यूपी से काम करने आए मजदूरों के साथ ऐसी हरकत कर दी कि प्रशासन को देर रात ही मौके पर पहुंच कर मामला सुलझाना पड़ा। खबर में जानिए क्या है पूरा माजरा...
राजसमंद (rajsamand). राजस्थान के राजसमंद जिले के झोर ग्राम पंचायत में हैरान करने वाला मामला सामने आया। जिसने देर रात ही पुलिस अधिकारियों की दौड़ भाग करा दी। उनको घटना के बारे में सुनकर तुरंत मौके पर पुहंचना पड़ा। दरअसल जिले झोर गांव के मुरड़ा चौराहे के पास श्रीराम ईंट उद्योग के मालिक रतनलाल शर्मा पर उनके यहां पर काम करने वाले उत्तर प्रदेश के मजूदरों ने मालिक पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई।
मजदूरों को बनाया बंधक, ऑनलाइन की शिकायत
शिकायत में बताया कि हम मजदूरों को यहां पर बंधक बना कर रखा है और ईंट भट्टा मालिक हमें पैसे नहीं दे रहा है। तो वहीं इस ऑनलाइन शिकायत पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और रात में ही आमेट तहसीलदार देवाराम गमेती, सरदारगढ़ नायब तहसीलदार सीताराम, एएसआई जयसिंह, हेड कांस्टेबल पदम सिंह, कांस्टेबल दिलीप सिंह, शिवराज मीणा सहित अन्य मौके पर पहुंचे। जहां पर आमेट तहसीलदार ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत पर प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन यहां पर मौजूद किसी भी मजदूर को मालिक द्वारा बंधक नहीं बनाया गया था और यहां पर पता किया गया तो जानकारी में सामने आया कि दो दिन पहले ही ईंट भटटा मालिक ने मजदूरों को खर्चे के लिए पैसे दिए थे।
मजदूरों ने दिए ये बयान
तो वहीं अन्य मजदूरों से बातचीत की गई तो उनमें से एक मजदूर राजू ने बताया कि पैसे हड़पने व घर जाने के चलते मालिक पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है, यहां पर किसी को बंधक नहीं बनाया गया है। मालिक द्वारा समय समय पर मजदूरों को हमारी मेहनत का पैसा दिया जाता है।
इसके बाद प्रशासन द्वारा ईट भट्टे पर काम करने वाले उत्तर प्रदेश के सभी मजूदरों को प्रसासन द्वारा ट्रेक्टर में सामग्री के साथ आमेट रेन बसेरे पर ले जाया गया जहां से उन्हें अगले दिन उनके गांव के लिए रवाना कर दिया गया।
यह भी पढ़े- ब्रेव लिखी टीशर्ट पहनकर इस सरकारी अधिकारी ने किया इतना गंदा काम, सुनकर शर्म से झुक जाएंगी आपकी आंखे