राजस्थान में पुजारी दंपति को जिंदा जलाया: हैदराबाद से हायर किए थे मास्टर माइंड, सिर्फ 20 हजार में हुई थी डील

राजस्थान में आए दिन साधु-संत को जिंदा जलाने की खबरें सामने आ रही हैं। अब राजसमंद जिले में पुजारी दंपत्ति को पेट्रोल छिड़क जिंदा जला दिया। हैरानी की बात यह है कि पति-पत्नी को मारने के लिए मजह 20 हजार रुपए में सौदा दिया किया गया था। हैदराबाद से इसके लिए किलर हायर किए थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 23, 2022 6:00 AM IST / Updated: Nov 23 2022, 04:09 PM IST

राजसमंद (राजस्थान). राजसमंद के देवगढ़ थाना इलाके में पुजारी दंपति को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि पुलिस ने पूर्व में 13 से ज्यादा बदमाशों को डिटेन किया था तो वहीं पूछताछ के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने इन्हें नरेंद्र सिंह, भंवर सिंह व हरदेव भाट दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि राजसमंद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनका नाम सेसू सिंह रावत, रामसिंह और नारायण सिंह बताया जा रहा है।

20 हजार में हुआ पुजारी पति-पत्नी के मर्डर का सौदा
 मामले में देवगढ़ थानाधिकारी और कामलीघाट चौकी प्रभारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर पूर्व में ही सस्पेंड किया जा चुका है। तो वहीं इस पूरे मामले की जांच राजसमंद डिप्टी बेनीप्रसाद मीणा कर रहे हैं। डिप्टी बेनीप्रसाद मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम को गठन किया गया है जो कि इन बदमाशों के हर ठिकानों पर ​दबिश दे रही है। जानकार सूत्रों से मिले संकेत के अनुसार मात्र 20 हजार रूपए में इस घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें से इन्हें 4 हजार रूपए दिए जा चुके हैं। इस पूरे केस का मास्टर माइंड जीतू उर्फ जितेंद्र को हैदराबाद से डिटेन किया है।

Latest Videos

मंदिर की जमीन से जुड़ा है यह पूरा मामला
 बताया जा रहा है कि मास्टर माइंड जीतू ने इन नशेबाजों को हायर किया था और इन्हें रूपए का लालच देते हुए यह कांड करवाया। पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला मंदिर की जमीन से जुड़ा है और इसको लेकर पहले से कोर्ट में केस चल रहा था। आपको बता दें कि गंभीर रूप से झुलसे पुजारी का उपचार उदयपुर के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है। तो वहीं इस मामले को लेकर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें-जयपुर की बड़ी खबरः सब्जी लेने गई कांग्रेस नेता की बेटी दिनदहाड़े किडनैप, बाजार में मिली सिर्फ स्कूटी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?