सार
राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कांग्रेसी नेता की बेटी का जिले से किडनैपिंग का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि वह सब्जी लेने गई वहां से परिवार को सिर्फ स्कूटी ही मिल सकी। थाने में दर्ज हुई शिकायत।
जयपुर (jaipur). जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस के एक नेता की बेटी का अपहरण हो गया। बेटी शाम को सब्जी लेने के लिए घर से निकली थी और फिर पूरी रात ही घर नहीं लौटी। रात भर परिवार वाले तलाश करते रहे तो फोन भी बंद आया। आज सवेरे बेटी का स्कूटर सड़क किनारे खड़ा मिल गया है लेकिन बेटी लापता है। इस बारे में जयपुर के प्रताप नगर थाने में आज सवेरे अपहरण का केस दर्ज कराया गया है। नेता ने कुछ लोगों पर शंका भी जाहिर की है।
सब्जी लेने गई बेटी का हो गया अपहरण
प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि कांग्रेसी नेता गोपाल केशावत की बेटी का अपहरण हुआ है। बेटी का स्कूटर मौके से बरामद हो गया है। जिस जगह सब्जी मंडी है वहां से लेकर आज सवेरे स्कूटर मिला है, वहां तक सभी सीसी कैमरे जांच लिए गए है। लेकिन युवती की जानकारी नहीं मिली है। परिवार ने जानकारी दी है कि वह सैकेंड इयर की छात्रा है। घटना के बाद युवती की सहेलियों और परिवार के नजदीकी लोगों से भी बातचीत की है लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी है। उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज दोपहर परिवार और समाज के लोगों के पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय को घेरा और उसके बाद जल्द ही बेटी के नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली। फिलहाल पुलिस टीमें किशोरी को सर्च कर रही हैं।
जानकारी हो कि गोपाल केशावत शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं। वे पूर्व कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा रखते थे। वर्तमान में पीसीसी में पदाधिकारी भी हैं। वे घुमतुं और अर्ध घुमतुं बोर्ड के चैयरमैन रह चुके हैं। उनको राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था।
यह भी पढ़े- राजस्थान में परिवार पर टूटा कहर, 3 भाइयों की किडनैपिंग के बाद मर्डर