राज्यसभा का रण : राजस्थान में सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट, कहा- हमने फेल कर दिया बीजेपी का प्लान

शाम चार बजे तक राज्यसभा चुनाव में मतदान होगा। उसके बाद शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी। धीरे-धीरे चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। अब देखना यह होगा कि चौथी सीट, जिस पर मुकाबला काफी रोमांचक है, वह बीजेपी या कांग्रेस किसकी झोली में जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2022 4:40 AM IST

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में राज्यसभा के रण (Rajya Sabha Elections 2022) की शुरुआत हो गई है। कई दिनों से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने नेताओं को बाड़ेबंदी के नाम पर कैद किया था, वे आज छूट जाएंगे। इस बीच विधानसभा में वोटिंग शुरू हो गई है। दोनों पार्टियों के नेताओं को अपने-अपने रिसॉर्ट से बसें लेकर आ रही हैं और इन्हीं बसों से उनको वापस भी भेजा जा रहा है। दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता ये ध्यान रख रहे हैं कि एक-दूसरे से संवाद न हो पाए। 

CM ने डाला पहला वोट
विधानसभा में पहला वोट आज सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने डाला। सीएम ने वोट डालने के बाद मीडिया से कहा कि हमने बीजेपी वालों के मंसूबे खत्म कर दिए हैं। उनकी प्लानिंग थी हमारी टीम में सेंध लगाने की, लेकिन हमने उनको ऐसा करने नहीं दिया। हमने हॉर्स ट्रेड्रिंग का सारा गेम खत्म कर दिया। मुख्यमंत्री गहलोत के साथ चाकसू के रिसॉर्ट से 40 विधायक वोट डालने पहुंचे थे। पहली बस वहां से सुबह 9 बजे रवाना हुई थी और उसके बाद विधानसभा पहुंची थी। दूसरी बस में भी 40 और तीसरी बस में भी 40 विधायकों को लाने ले जाने का बंदोबस्त किया गया है। 

Latest Videos

खुद ही फंस गई बीजेपी-सीएम
सीएम ने कहा कि बीजेपी चारों खाने चित्त है। उनसे अपने ही नेता नहीं संभल रहे औैर उपर से बाहरी और बुला लिए। पूरी तैयारी है हमारी, उनको मात देने की। गौरतलब है कि आज राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान हो रहा है मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। उसके बाद 5 बजे मतगणना होगी और चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा। संख्या बल के लिहाज से दो सीटें कांग्रेस आसानी से जीतती दिख रही है और एक सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है। चौथी सीट पर रोमांचक मुकाबला है।

इसे भी पढ़ें
रास चुनाव या कोई स्कैम: एसीबी, चुनाव आयोग के बाद ED की एंट्री, कांग्रेस को क्यों सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का डर

राज्यसभा चुनाव का काउंटडाउन : राजस्थान में मैजिकल नंबर से कांग्रेस दूर, सियासी गुणा-गणित में जुटे सीएम गहलोत


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम