राज्यसभा चुनाव का सियासी घमासान : राजस्थान के सीएम गहलोत ने ऐन मौके पर बदला प्लान, बीजेपी सोचती ही रह गई

Published : Jun 10, 2022, 12:15 PM IST
राज्यसभा चुनाव का सियासी घमासान : राजस्थान के सीएम गहलोत ने ऐन मौके पर बदला प्लान, बीजेपी सोचती ही रह गई

सार

राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव होना था। 11 राज्यों में 41 प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 16 सीटों पर वोटिंग हो रही है। राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र की एक-एक सीट पर मुकाबला दिलचस्प बन गया है। इन राज्यों में वोटिंग जारी है।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) की विधानसभा में चल रही राज्यसभा के लिए वोटिंग (Rajya Sabha Elections 2022) में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बार फिर अपनी रणनीति से भाजपा (BJP) को चकित कर दिया। शुक्रवार को वोटिंग शुरू होते ही मुख्यमंत्री ने ऐसा दांव खेला कि भाजपाई सोच भी नहीं सके। दरअसल, उन्होंने उन बसपा के छह विधायकों को पहले वोटिंग करा दी जो सुप्रीम कोर्ट जाने वाले थे। भाजपा इस बारे में सोच भी नहीं पा रही थी और सीएम ने ये कर भी दिया। इसे लेकर जब सीएम गहलोत से मीडिया ने बातचीत की तो उनका कहना था कि यह हमारी प्लानिंग में शामिल था। अभी तो आगे आगे देखते जाइए क्या-क्या होता है। 

क्या है पूरा सियासी मामला
दरअसल, बसपा पार्टी से कांग्रेस में आए विधायकों का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। दल बदल कानून के तहत यह मामला हाईकोर्ट में भी लगाया गया था। लेकिन हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद ये नेता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई होनी थी। पहले यह तय किया गया था कि इस सुनवाई के बाद छह बसपा विधायक विधानसभा में वोट डालेंगे। लेकिन उसके बाद वोटिंग से ऐन पहले इन विधायकों का वोट डालने के लिए तैयार रहने के निर्देश सीएम से मिले।

पहले सीएम ने डाला वोट
पहले सीएम और अन्य नेताओं ने वोट डाला और उसके बाद इन छह बसपा नेताओं के वोट डलवा दिए गए। पार्टी के नेताओं का कहना है कि वोट टल गए। अब अगर  सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ भी आता है तो भी उनका वोट चुनाव में माना जाएगा। सीएम ने कहा कि बीजेपी चारों खाने चित्त है। उनसे अपने ही नेता नहीं संभल रहे औैर उपर से बाहरी और बुला लिए। पूरी तैयारी है हमारी, उनको मात देने की। गौरतलब है कि आज राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान हो रहा है मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। उसके बाद 5 बजे मतगणना होगी और चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा। संख्या बल के लिहाज से दो सीटें कांग्रेस आसानी से जीतती दिख रही है और एक सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है। चौथी सीट पर रोमांचक मुकाबला है।

इसे भी पढ़ें
राज्यसभा का रण : राजस्थान में सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट, कहा- हमने फेल कर दिया बीजेपी का प्लान

राज्यसभा का रण : राजस्थान में मतदान से पहले CM गहलोत ने चला ऐसा दांव कि कांग्रेस विधायक ही चारों खाने चित


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची