राज्यसभा चुनाव का सियासी घमासान : राजस्थान के सीएम गहलोत ने ऐन मौके पर बदला प्लान, बीजेपी सोचती ही रह गई

राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव होना था। 11 राज्यों में 41 प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 16 सीटों पर वोटिंग हो रही है। राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र की एक-एक सीट पर मुकाबला दिलचस्प बन गया है। इन राज्यों में वोटिंग जारी है।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) की विधानसभा में चल रही राज्यसभा के लिए वोटिंग (Rajya Sabha Elections 2022) में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बार फिर अपनी रणनीति से भाजपा (BJP) को चकित कर दिया। शुक्रवार को वोटिंग शुरू होते ही मुख्यमंत्री ने ऐसा दांव खेला कि भाजपाई सोच भी नहीं सके। दरअसल, उन्होंने उन बसपा के छह विधायकों को पहले वोटिंग करा दी जो सुप्रीम कोर्ट जाने वाले थे। भाजपा इस बारे में सोच भी नहीं पा रही थी और सीएम ने ये कर भी दिया। इसे लेकर जब सीएम गहलोत से मीडिया ने बातचीत की तो उनका कहना था कि यह हमारी प्लानिंग में शामिल था। अभी तो आगे आगे देखते जाइए क्या-क्या होता है। 

क्या है पूरा सियासी मामला
दरअसल, बसपा पार्टी से कांग्रेस में आए विधायकों का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। दल बदल कानून के तहत यह मामला हाईकोर्ट में भी लगाया गया था। लेकिन हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद ये नेता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई होनी थी। पहले यह तय किया गया था कि इस सुनवाई के बाद छह बसपा विधायक विधानसभा में वोट डालेंगे। लेकिन उसके बाद वोटिंग से ऐन पहले इन विधायकों का वोट डालने के लिए तैयार रहने के निर्देश सीएम से मिले।

Latest Videos

पहले सीएम ने डाला वोट
पहले सीएम और अन्य नेताओं ने वोट डाला और उसके बाद इन छह बसपा नेताओं के वोट डलवा दिए गए। पार्टी के नेताओं का कहना है कि वोट टल गए। अब अगर  सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ भी आता है तो भी उनका वोट चुनाव में माना जाएगा। सीएम ने कहा कि बीजेपी चारों खाने चित्त है। उनसे अपने ही नेता नहीं संभल रहे औैर उपर से बाहरी और बुला लिए। पूरी तैयारी है हमारी, उनको मात देने की। गौरतलब है कि आज राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान हो रहा है मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। उसके बाद 5 बजे मतगणना होगी और चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा। संख्या बल के लिहाज से दो सीटें कांग्रेस आसानी से जीतती दिख रही है और एक सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है। चौथी सीट पर रोमांचक मुकाबला है।

इसे भी पढ़ें
राज्यसभा का रण : राजस्थान में सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट, कहा- हमने फेल कर दिया बीजेपी का प्लान

राज्यसभा का रण : राजस्थान में मतदान से पहले CM गहलोत ने चला ऐसा दांव कि कांग्रेस विधायक ही चारों खाने चित


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan