जंगल से निकलकर आई बाघिन सुल्ताना, 20 मिनट तक सेफ्टी वॉल पर बैठी, रणथंभौर से आया रोचक वीडियो, जमकर हो रहा वायरल

Published : Jul 10, 2022, 01:41 PM ISTUpdated : Jul 10, 2022, 01:48 PM IST
जंगल से निकलकर आई बाघिन सुल्ताना, 20 मिनट तक सेफ्टी वॉल पर बैठी, रणथंभौर से आया रोचक वीडियो, जमकर हो रहा वायरल

सार

राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। इससे वहां का वहां मौसम सुहाना हो गया है। इसी सुहावने मौसम का आनंद वन्यजीव भी ले रहे है। ऐसा ही रोचक नजारा रणथंभौर नेशनल पार्क में देखने को मिला।

रणथंभौर नेशनल पार्क. प्रदेश में मानसून ने अपनी पूरी तरह से दस्तक दे दी है। प्रदेश के सभी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। सुहावने मौसम के बीच जहां आमजन पर्यटक स्थलों पर घूमने के लिए जा रहे हैं। वहीं वन्यजीव भी सुहावने मौसम के बीच जंगलों से शहर की तरफ आने लगे हैं। ऐसा ही एक नजारा शनिवार शाम रणथंभौर में देखने को मिला। जहां एक बाघिन ने करीब 20 मिनट तक दीवार पर बैठी रही। बाघिन कुछ देर तक के दीवार पर चहलकदमी करती हुई भी नजर आई। इससे रोमांचक दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 

यह रहा पूरा वाकया
दरअसल रणथंभौर दुर्ग के पास फारेस्ट डिपार्टमेंट की सेफ्टी वॉल पर शनिवार शाम बाघिन सुल्ताना T -107 करीब 20 मिनट तक बैठी रही। इस दौरान बाघिन कुछ देर तक दीवार पर चलती हुई भी दिखाई दी। इसके बाद बाघिन सुल्ताना वापस जंगल की तरफ लौट गई। इस दौरान बाघिन का शावक उसके साथ दिखाई नही दिया।

गौरतलब है कि रणथंबोर टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यहां बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट जैसे कई मामले भी देखने को मिले हैं। विशेषज्ञों की माने तो सीमित एरिया में ज्यादा बाघों की संख्या होने से ऐसी घटनाएं हो रही है। वहीं कुछ दिनों पहले बाघिन सुल्ताना का एक शावक सागर के गेट से कुंड में गिर गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। 

2 दिन बाद संपूर्ण राजस्थान होगा मानसून की जद में
मौसम विशेषज्ञ की मानें तो प्रदेश में सुहावने मौसम का यह दौर 2 दिन बाद पूरे राजस्थान में शुरू हो जाएगा। जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। जिससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। पर इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं ने लोगों को परेशान भी किया है।

यह भी पढ़े- रणथंभौर से सामने आया शिकार के लिए शेर और फीमेल शेर में फाइट का जबरदस्त VIDEO

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट