जंगल से निकलकर आई बाघिन सुल्ताना, 20 मिनट तक सेफ्टी वॉल पर बैठी, रणथंभौर से आया रोचक वीडियो, जमकर हो रहा वायरल

राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। इससे वहां का वहां मौसम सुहाना हो गया है। इसी सुहावने मौसम का आनंद वन्यजीव भी ले रहे है। ऐसा ही रोचक नजारा रणथंभौर नेशनल पार्क में देखने को मिला।

रणथंभौर नेशनल पार्क. प्रदेश में मानसून ने अपनी पूरी तरह से दस्तक दे दी है। प्रदेश के सभी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। सुहावने मौसम के बीच जहां आमजन पर्यटक स्थलों पर घूमने के लिए जा रहे हैं। वहीं वन्यजीव भी सुहावने मौसम के बीच जंगलों से शहर की तरफ आने लगे हैं। ऐसा ही एक नजारा शनिवार शाम रणथंभौर में देखने को मिला। जहां एक बाघिन ने करीब 20 मिनट तक दीवार पर बैठी रही। बाघिन कुछ देर तक के दीवार पर चहलकदमी करती हुई भी नजर आई। इससे रोमांचक दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 

यह रहा पूरा वाकया
दरअसल रणथंभौर दुर्ग के पास फारेस्ट डिपार्टमेंट की सेफ्टी वॉल पर शनिवार शाम बाघिन सुल्ताना T -107 करीब 20 मिनट तक बैठी रही। इस दौरान बाघिन कुछ देर तक दीवार पर चलती हुई भी दिखाई दी। इसके बाद बाघिन सुल्ताना वापस जंगल की तरफ लौट गई। इस दौरान बाघिन का शावक उसके साथ दिखाई नही दिया।

Latest Videos

गौरतलब है कि रणथंबोर टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यहां बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट जैसे कई मामले भी देखने को मिले हैं। विशेषज्ञों की माने तो सीमित एरिया में ज्यादा बाघों की संख्या होने से ऐसी घटनाएं हो रही है। वहीं कुछ दिनों पहले बाघिन सुल्ताना का एक शावक सागर के गेट से कुंड में गिर गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। 

2 दिन बाद संपूर्ण राजस्थान होगा मानसून की जद में
मौसम विशेषज्ञ की मानें तो प्रदेश में सुहावने मौसम का यह दौर 2 दिन बाद पूरे राजस्थान में शुरू हो जाएगा। जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। जिससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। पर इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं ने लोगों को परेशान भी किया है।

यह भी पढ़े- रणथंभौर से सामने आया शिकार के लिए शेर और फीमेल शेर में फाइट का जबरदस्त VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News