रणथंभौर से सामने आया शिकार के लिए शेर और फीमेल शेर में फाइट का जबरदस्त VIDEO

राजस्थान के रणथंभौर में वहां गए टूरिस्टों को अदभुत नजारा देखने को मिला। पहले तो टाइगर को शिकार करते देखा फिर उसके बाद अपने शिकार को बचाने के लिए वहां आई फीमेल टाइगर को खदेड़ते हुए दोनो के बीच हुई फाइट को एंजॉय किया। 

रणथंभौर नेशनल पार्क. यहां आए हुए टूरिस्टों का पार्क में रहने वाले जीव किसी न किसी रूप में रोमांचित कर ही देेते है। 15 जून 2022, बुधवार के दिन में मॉर्निंग सफारी के दौरान नालघाटी एरिया में पर्यटकों को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने उन्हे रोमांच से भर दिया। यहां  टाइगर T20 ने सांभर का शिकार टूरिस्टों के सामने किया उसके कुछ ही देर बाद शिकार किए सांभर को वहां रोड पर छोड़ कर ऊपर की तरफ पहाड़ी पर चल गया।

शिकार पर कब्जा जमाने आई टाइग्रेस का किया बुरा हाल

Latest Videos

अपने शिकार को छोड़कर टाइगर के जाने के बाद। वहां पर 10 मिनट के बाद एरोहेड फीमेल टाइग्रेस किल पे आई और उसने किल खोला। उसके ऐसा करने के कुछ ही देर में 120 वापस आया और एरोहेड के साथ उसकी फाइट हुई और उसने टाइग्रेस को बुरी तरह पछाड़ दिया और किल को लेकर नीचे नाले में चल गया। इस दृश्य को वहां देखने आए कई टूरिस्टों ने अपने कैमरे में कैद किया।

इस नजारें को देखने वाले लोगों ने कहां कि यह सीन रोमांचित और डरा देने वाला था। पर ऐसे सीन कभी- कभी ही देखने को मिलते है, तो इसने उन्हेे एक्साइटमेंट से भर दिया।

पर्यटको की सुविधा के लिए नेशनल पार्क पर बने 10 जोन

बता दें कि राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में इस समय 79 टाइगर है। जिन्हें देखने के लिए देशभर से पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटन के लिहाज से पूरे पार्क को 10 जोन में विभाजित किया गया है। जहां अक्सर वाइल्ड लाइफ की रोचक तो कभी खूंखार घटनाएं देखने को मिलती रहती है। यही दृश्य और पर्यटकों को  यहां आने के लिए मोटिवेट करती है।

इसे भी पढ़े- रणथंभौर में 15 सैकंड में टाइगर ने किया पैंथर काम तमाम, डरा देने वाला था वो सीन, आप भी देखिए वो खतरनाक पल

इसे भी पढ़े- राजस्थान में कैमरा फ्रेंडली बाघिन T61 की रहस्यमय मौत, हिंदू रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts