
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बलात्कार के बाद कोर्ट में बयान देने जा रही नाबालिग के साथ नकाबपोश बदमाशों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नाबालिग शनिवार को अपने माता व पिता के साथ सीकर कोर्ट में बयान देने जा रही थी। इसी दौरान शहर के बजरंग कांटा के पास से ऑटो में बैठते समय तीन नकाबपोश बदमाश वहां आ गए। जिन्होंने पीडि़ता के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बीच बचाव करने पर उसकी मां को भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया। वहीं, पिता के साथ भी मारपीट की। इसी दौरान शोर मचाने पर नजदीकी लोग उन्हें बचाने दौड़े तो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चाचरे भाई ने किया था बलात्कार, दहशत में रहा परिवार
सीकर के लोसल थाना इलाका निवासी पीडि़ता नाबालिग के साथ पिछले महीने उसके ही चचरे भाई ने बलात्कार किया था। आरोप है कि घटना के बाद भी चाचा ने पीड़िता के साथ मारपीट की थी। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिससे दहशत में आए परिवार ने मामले को दबाए रखा। बाद में जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पीडि़ता के परिजनों को समझाया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस ने उसे पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। जिसे बाद में जेल हो गई। इसी मामले में जब पीडि़ता शनिवार को कोर्ट में बयान देने जा रही थी तो मुंह पर कपड़ा बांधकर आए तीन बदमाशों ने उसे घेरकर मारपीट की।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
रास्ते में मारपीट की सूचना पर पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। जेल में कैद आरोपी से भी मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।