सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक शुख्स बुजुर्ग को कह रह है कि तू मुसलमान है। तेरा असली नाम बता, उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पीट-पीटकर हत्या करने का आरोपी एक बीजेपी नेता पर लगा है।

नीमच (मध्य प्रदेश). सरकार और पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मध्य प्रदेश के नीमच से एक ऐसी ही हैरान करने वाली खहर सामने आई है। जहां मुसलमान होने के शक में एक जैन बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।  बुजुर्ग को मुसलमान होने के शक में मार डालने का आरोप एक बीजेपी नेता पर लगा है। कांग्रेस ने भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत करने की मांग की है।

बुजुर्ग रतलाम जिले का था रहने वाला
दरअसल, यह पूरा मामला नीमच जिले के मनसा थाने का है। जहां पुलिस को गुरुवार शाम रामपुरा रोड़ पर एक शव पड़ा मिला था। जिसकी पहचान भंवरलाल जैन (65 के रुप में हुई, जो मूल रुप से रतमाल जिले का रहने वाला है और यहां के बुजुर्ग सरपंच पिस्ताबाई चत्तर (86) के बड़ा बेटा था। वहीं मृतक की पिटाई करने का आरोप बीजेपी नेता दिनेश कुशवाहा पर लगा है। जिसने भंवरलाल जैन को मुसलमान समझकर इतना बेहमरी से पीटा की उसकी मौत हो गई। 

गलती सेभंवरलाल के मुंह से निकला मोहम्मद 
शव मिलने के दो दिन बाद अब बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और बीजेपी नेता दिनेश कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बुजुर्ग को पीटने वीडियो में दिखाई दे रहा रहा कि  वह भंवरलाल से आधारकार्ड दिखाने का कहकर बुरी तरह से पीट रहा है। आरोपी बुजुर्ग से बार-बार नाम पूछ रहा है, जबकि बुजुर्ग मानसिक रुप से कमजोर था। गलती से उसके मुंह से भंवरलाल की जगह मोहम्मद निकल गया। यह सुनते ही वो टूट पड़ा। उसने आधारकार्ड मांगा और भंवरलाल को लगातार कई चांटे मारे।

बुजुर्ग ऐसे रतलाम से आ पहुंचे नीमच
मृतक के भाई ने बताया कि उनका परिवार पूर्णिमा पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले पर भेरू पूजन करने गया था। भंवरलाल भी साथ गए थे।  उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इसी बीच वह 16 मई को दोपहर 12 बजे परिजनों को बिना बताए किले से नीचे उतर गए। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस ने उनकी चित्तौडगढ़ कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसी दौरान भंवरलाल भटकते-भटकते नीमच आ गए, जहां उनकी मुसलमान समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें-राजस्थान सड़क हादसे में 2 जैन संतों मौत: अंतिम दर्शन करने उमड़े भक्त, सफेद कपड़ों में रखे शव देख बिलख रहे लोग

यह भी पढ़ें-राजस्थान में दलित की मौत के बाद इंसानियत की भी हत्या: चिता के लिए नहीं मिली जमीन, रातभर शव घर में रखा रहा