रावतभाटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या का राज खोलेगा मोबाइल, हथियारबंद लोगों ने दिया था हत्या को अंजाम

Published : Apr 05, 2022, 06:42 AM IST
रावतभाटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या का राज खोलेगा मोबाइल, हथियारबंद लोगों ने दिया था हत्या को अंजाम

सार

रावतभाटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के आरोपियों तक पुलिस अभी पहुंच नहीं सकी है। देवा ने मरने के पहले पुलिस में तहरीर देकर कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और दस लाख रुपये फिरौती मांगने की भी बात कही थी। 

कोटा। रावतभाटा (Rawatbhata) के कोटा बैरियर (Kota Barrier) के पास हुए हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या (Deva Gurjar murder) का राज अभी भी अनसुलझा है। जिस हिस्ट्रीशीटर की दहशत थी, उसको मौत की नींद सुलाने वाले कौन हैं, इसका राजफाश होना बाकी है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस को देवा गुर्जर के मोबाइल फोन से भी कई सबूत मिलने की यकीन है। माना जा रहा है कि मोबाइल में धमकी देने वालों की बातचीत रिकार्ड है जो हत्यारों तक पुलिस के पहुंचने में मदद कर सकती है। 

देवा को अहसास था कि उसकी हत्या हो जाएगी

रावतभाटा क्षेत्र में अपनी दहशत के बल पर ठेका-पट्टा का काम करने वाला देवा गुर्जर मूल रूप से बारोबास का रहने वाला था। बीते दिनों 23 मार्च को उसे जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वालों तक देवा भी पहुंचना चाह रहा था लेकिन वह एहतियातन पुलिस की मदद लेने के लिए भी तहरीर दे दी थी। उसके करीबी बताते हैं कि देवा गुर्जर को पता था कि उसके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है। 
देवा ने अपने मोबाइल पर आए धमकी भरे कॉल के आधार पर 26 मार्च को कोटा के आरके पुरम थाने में धमकी देने वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। तहरीर में उसने बताया कि वह रावतभाटा में कंस्ट्रक्शन व लेबर सप्लाई का कार्य करता है। 23 मार्च को वह बोराबास में था जब उसके फोन पर कॉल आया था। जिसमें कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि इसकी रिकॉर्डिग भी उसके पास है। पुलिस को देवा ने बताया कि कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसकी जान माल को खतरा है। ये लोग उससे 10 लाख रुपए मांग रहे हैं। पुलिस को उसने बताया था कि मोबाइल फोन में धमकी देने वालों की बातचीत सुरक्षित है।

पुलिस को रिकार्डिंग से सुराग मिलने की उम्मीद

रावतभाटा में कोटा बैरियर गणेश मंदिर के पास सोमवार की शाम को डेढ़ दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने एक सैलून में बैठे देवा गुर्जर की फरसा, रॉड, लाठी-डंडे से पीट पीटकर और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वे लोग फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के पास हत्याकांड को अंजाम देने वालों के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि देवा गुर्जर के मोबाइल फोन में सुरक्षित रिकार्डिंग आरोपियों तक पहुंचा सकती है।

यह भी पढ़ें:

डॉन से फिरौती: देवा गुर्जर को मारने वाले मांग रहे थे दस लाख रुपये की फिरौती, थाने में देवा ने दी थी तहरीर

रावतभाटा में दोस्तों संग बैठा था डॉन देवा गुर्जर, डेढ़ दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने दौड़ाकर मार डाला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी