जोधपुर के 3 थाना क्षेत्रों से हटाया कर्फ्यू, लेकिन 7 में अगले आदेश तक रहेगा जारी, पढ़िए प्रशासन की गाइडलाइऩ

जोधपुर में हिंसा के बाद एक सप्ताह से जारी कर्फ्यू के बाद अब जोधपुर में शांति का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने तीन थानों क्षेत्रों में आज  कर्फ्यू हटा दिया है। वहीं सात थाना इलाकों में यह कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा।
 

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर शहर में तेजी से सामान्य होते हालातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 10 में से तीन थाना क्षेत्रों का कर्फ्यू पूरी तरह से हटा दिया है। जबकि सात थाना क्षेत्रों में शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान कर्फ्यू में छूट रहेगी इस दौरान सभी बाजार खुलेंगे। जोधपुर डीसीपी हेडक्वार्टर राजकुमार चौधरी ने आदेश जारी कर बताया कि शहर के देव नगर उदय मंदिर और प्रताप नगर थाना क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है। जबकि सदर बाजार सदर कोतवाली खंडा फलसा नागोरी गेट सरदारपुरा सूरसागर प्रताप नगर सदर शाम 7:00 से सुबह 7:00 तक अगले आदेशों तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

दंगों की जांच के लिए एसआईटी जोधपुर पहुंची
इस बीच राज्य सरकार द्वारा गठित दंगों की जांच के लिए एसआईटी जोधपुर पहुंच गई है इसके मुखिया एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सोमवार रात को भीतरी शहर का दौरा किया और हालात देखें मंगलवार को भी उन्होंने घटनास्थल आसपास की जगह देखी फिलहाल वे शहर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं।

Latest Videos

शाम सात से सुबह सात रहेगा कर्फ्यू
रात्रि कालीन के दौरान चिकित्सा कर्मी, चिकित्सकीय आवश्यकता, मीडियाकर्मी को आने जाने की छूट रहेगी इसके अलावा किसी व्यक्ति की विशेष परिस्थितियों के लिए अनुमति प्राप्त की जा सकेगी। गौरतलब है कि 3 मई को जालोरी गेट पर नमाज के बाद भड़की भीड़ ने  भीतरी शहर में जमकर उपद्रव किया था। जिसके  बाद  पुलिस ने दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था। जिसमें धीरे-धीरे छूट का दायरा बढ़ाया गया । सोमवार को तीन थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया । जबकि सात थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रखा गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता