संघ नेता ने कहा, विपक्षी पार्टियां देश में अस्थिरता पैदा कर भाईचारा बिगाड़ रही हैं

Published : Dec 23, 2019, 12:16 PM IST
संघ नेता ने कहा, विपक्षी पार्टियां देश में अस्थिरता पैदा कर भाईचारा बिगाड़ रही हैं

सार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्टिया देश में अस्थिरता पैदा कर रही हैं और देश में भाईचारा बिगड़ने के काम कर रही है  

जयपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्टिया देश में अस्थिरता पैदा कर रही हैं और देश में भाईचारा बिगड़ने के काम कर रही है।

विश्व संवाद केंद्र द्वारा रविवार को ''संशोधित नागरिकता कानून तथ्य एवं हमारा कर्तव्य'' विषय पर आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोंधित करते हुए कुमार ने कहा कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे, वे जब सत्ता में थे तो देश को आगे नहीं बढ़ने दिया और अब वे इसका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश मे अस्थिरता पैदा कर रही हैं, लेकिन अब देश के लिए परीक्षा की घड़ी है। कुमार ने कहा कि हम लोगों को शांति, सौहार्द बनाने के लिए मिल जुलकर प्रयास करने होंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur News: होटल के कमरे में मास्टर की से घुसा स्टाफ, डरकर भागी 6 साल की मासूम
Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत