सचिन तेंदुलकर ने चांदी की थाली में खाया शाही खाना: पत्नी को बर्थडे पर दिया सरप्राइज, सब-कुछ था रॉयल अंदाज

Published : Nov 16, 2022, 06:33 PM ISTUpdated : Nov 16, 2022, 06:36 PM IST
 सचिन तेंदुलकर ने चांदी की थाली में खाया शाही खाना: पत्नी को बर्थडे पर दिया सरप्राइज, सब-कुछ था रॉयल अंदाज

सार

सचिन तेंदुलकर 10 नवंबर को अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ जयपुर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन हेरिटेज होटल में एक माने जाने वाली रामबाग पैलेस शाही लंच किया। तेंदुलकर ने यह खाना चांदी की थाली में खाया। साथ ही खाने के स्वाद के बारे में भी बताया।

जयपुर. क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर के नाम से देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने बीते दिनों राजस्थान में अपनी पत्नी डॉक्टर सारा तेंदुलकर का जन्मदिन मनाया पूर्णविराम इस दौरान उन्होंने रणथंबोर में टाइगर सफारी की। साथ ही राजधानी जयपुर के होटल रामबाग पैलेस में सेलिब्रेशन किया। अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर राजस्थान यात्रा के कई फोटो और वीडियो अपलोड किए हैं।

सचिन चांदी ने चांदी की थाली खाया शाही खाना
सचिन तेंदुलकर ने 43 सेकंड का वीडियो अपलोड किया है पूर्णविराम जिसमें तेंदुलकर जयपुर के होटल रामबाग पैलेस में एक ओपन एरिया में बैठकर चांदी के टेबल में खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह थाली सबसे खास इसलिए है क्योंकि थाली पूरी चांदी की बनी हुई है। तेंदुलकर की इस थाली में समोसे और कई तरीके की चटनी दिखाई दे रही है। मास्टर ब्लास्टर ने इस वीडियो में कहा है कि राजस्थान का खाना अपने आप में बेहद खास है। आपको बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खाने के मामले में भी उतने ही ज्यादा तेज है जितना कि वह क्रिकेट में थे। 

बर्थडे पर पत्नी को दिया सरप्राइज
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी डॉक्टर सारा के जन्मदिन पर पहले रणथंबोर में टाइगर सफारी करने के लिए गए। इसके बाद उन्होंने सवाई माधोपुर से  जयपुर तक की खुद की गाड़ी ड्राइव की थी। इसके बाद जैसे ही तेंदुलकर परिवार जयपुर के होटल रामबाग पैलेस में पहुंचा तो यहां सारा तेंदुलकर के जन्मदिन के मौके पर आंगन में फूलों से बर्थडे विश लिखा हुआ था। इसके बाद पूरा परिवार करीब 24 घंटे से भी ज्यादा रामबाग पैलेस में रुका और वहां अलग-अलग एरिया में जाकर इंजॉय किया। यह पहला मामला नहीं है जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर राजस्थान में आए हो। इससे पहले भी वह रणथंबोर में कई बार टाइगर सफारी कर चुके हैं। अब सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड सचिन तेंदुलकर की इन फोटो वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।


 

वीडियो में देखिए कैसे सचिन ने जयपुरी जायके का लुत्फ उठाया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची