चोरों की करतूतः 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर चुरा लिए हजारों लीटर डीजल, 3 दिन बाद पता चली वारदात

Published : Sep 19, 2022, 07:57 PM ISTUpdated : Sep 19, 2022, 07:58 PM IST
चोरों की करतूतः 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर चुरा लिए हजारों लीटर डीजल, 3 दिन बाद पता चली वारदात

सार

राजस्थान से होकर दिल्ली से मुंबई तक बिछी हुई भारत पेट्रोलियम कंपनी की तेल की पाइप लाइन में चोरी की वारदात हुई है। चोर वहां से 5 हजार लीटर डीजल चुरा ले गए। इसके लिए चोरो ने 10 फीट का गड्ढा खोद डाला। अधिकारियों को चोरी का पता 3 दिन बाद सायरन बजने के बाद चला।

सवाई माधोपुर(sawai madhopur). राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है । तेल चोरी करने वाले चोरों ने हाईवे के नजदीक सुनसान इलाके में 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा और वहां से गुजर रही भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन से 5000 लीटर डीजल चुरा लिया।  सवाई माधोपुर में हुई चोरी के बारे में कोटा शहर का अलार्म बजा।  वहां से सूचना गुजरात पहुंची और गुजरात से सूचना राजस्थान के सुरक्षाकर्मी तक पहुंची। अब इस घटना के बारे में सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।

दिल्ली से मुंबई तक बिछी है तेल पाइप लाईन
दरअसल उत्तर-पश्चिमी राज्यों में पेट्रोल पदार्थों की आपूर्ति के लिए कंपनी ने मुंबई से लेकर दिल्ली तक भूमिगत उच्च दबाव वाली पेट्रोलियम लाइन बिछा रखी है।  यह लाइन राजस्थान के झालावाड़,  कोटा , बूंदी , टोंक , सवाई माधोपुर और भरतपुर होते हुए दिल्ली तक पहुंचती है । इसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने गुजरात की एक एजेंसी को हायर कर रखा है।  इस एजेंसी ने राजस्थान समेत उन राज्यों में सुरक्षाकर्मी लगा रखे हैं जहां से यह पाइप लाइन गुजरती है। 

5 हजार लीटर से ज्यादा की तेल चोरी
बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को देर रात मलारना डूंगर थाना क्षेत्र से होकर कुछ चोर इस पाइपलाइन में सेंध लगाकर 5000 लीटर से भी ज्यादा डीजल चुरा ले गए। इसकी सूचना सिक्योरिटी कंपनी के पास तक पहुंची उसके बाद कंपनी के पदाधिकारी मौका मुआयना करने आए।। मौका मुआयना में चोरी का मामला उजागर होने पर अब  थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । 

उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पहले दौसा जिले में भी इसी तरह से तेल चोरी की वारदात सामने आई थी।  एक खेत में झोपड़ी बनाकर वहां पर तेल चोरी की जा रही थी। लेकिन अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। तेल चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को कई दिनों बाद गिरफ्तार किया जा सका। उसने बताया था कि वह करीब 3 महीने से तेल की चोरी कर रहा है और तेल कंपनी को इसकी भनक तक नहीं मिली।

यह भी पढ़े- - फिल्म देख रही मासूम को उठा ले गए बदमाश, दरिंदगी कर मार डाला...बेटी की हालत देख मां हुई बेसुध

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur News: होटल के कमरे में मास्टर की से घुसा स्टाफ, डरकर भागी 6 साल की मासूम
Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत