राजस्थान के पाली में दौरे पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। जहां एक जेईएन महिला पाली के हेलीपैड पर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा तोड़कर राष्ट्रपति के पैर छू लिए। अब मामले को गंभीर मानते हुए अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है।
पाली (राजस्थान). कई सालों के बाद राजस्थान के पाली में आयोजित की गई जंबूरी में शामिल होने आई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो में एक महिला राष्ट्रपति के पैर छूती हुई दिखाई दे रही है। इस महिला के बारे में अब गृह मंत्रालय दिल्ली ने रिपोर्ट मांगी है । राजस्थान पुलिस के अफसर अब घबराए हुए हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है ।
राष्ट्रपति की होती थ्री लेयर सिक्योरिटी
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम राष्ट्रपति की थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम से जुड़ा हुआ है । जिसमें चूक होने की बात सामने आ रही है । अगर चूक होती है तो इसमें कई सरकारी सिक्योरिटी अफसरों की नौकरी दांव पर लग सकती है ।
आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला
दरअसल पाली के निंबली में आयोजित की गई जंबूरी में उद्घाटन करने के लिए 4 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति पाली जिले में पधारी थी। जब उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा उसके बाद जब वे बाहर आई तो उनकी निजी सुरक्षा के अलावा राजस्थान पुलिस की भी सुरक्षा वहां मौजूद थी। लेकिन अचानक एक महिला ने उनके पैर छुए और उनका अभिवादन किया। लेकिन राष्ट्रपति उन्हें ऐसा करते हुए मना कर रही थी।
महिला ने तोड़ा राष्ट्रपति की सिक्योरिटी का प्रोटोकॉल
अचानक राष्ट्रपति की सिक्योरिटी एक्टिव हो गई और वे तुरंत उस महिला को अपने साथ ले गए। पता चला कि वह महिला जेईएन है और उन्होंने सम्मान के तौर पर राष्ट्रपति के पैर छुए । लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में सिक्योरिटी का जो प्रोटोकोल था वह टूट गया। इसी कारण अब बवाल मचा हुआ है । बताया जा रहा है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद गृह मंत्रालय ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांग ली है ।
राजस्थान पुलिस में मच गई खलबली
उधर 4 जनवरी को ही महिला जेईएन को स्थानीय पुलिस अपने साथ थाने ले गई थी। जहां पर महिला जेईएन के माफी मांगने पर उन्हें छोड़ दिया गया। लेकिन मुद्दा महामहिम की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए अब इस मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है । दिल्ली से आई हुई सूचनाओं के बाद राजस्थान पुलिस में खलबली मची हुई है।