8 साल बाद बस्ती के नीचे से निकलीं 27 हडि्डयां, सामने आया खौफनाक इतिहास

राजस्थान के अलवर में अवैध संबंधों के लेकर एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हत्याकांड का खुलासा 8 साल बाद हुआ। आरोपी ने प्रेमिका को बताए बिना उसके पति की हत्या कर दी थी। बाद में शव को दफन कर दिया था। धीरे-धीरे उस जमीन पर कई मकान बन गए थे। हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामला सामने आ गया।

अलवर.  दिल्ली के एक युवक की 8 साल पहले हुई हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि युवक के शव को जिस जमीन में गाड़ा गया था, वहां अब काफी मकान बन गए थे। लिहाजा किसी को कुछ पता नहीं चला। लेकिन मृतक के पिता ने उम्मीद नहीं छोड़ी। वो कोर्ट में लड़ाई लड़ता रहा। आखिरकर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर जब पुलिस ने दुबारा इन्वेस्टिगेशन की, तब हत्याकांड का खुलासा हुआ।

अपने ड्राइवर से करा दी थी प्रेमिका की शादी

Latest Videos

पुलिस के मुताबिक, टपूकड़ा का रहने वाला आरोपी कमल पुत्र नानकचंद पेशे से ट्रांसपोर्टर है। वो अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्यार करता था। लेकिन 2011 में लड़की की शादी दिल्ली के रहने वाले रवि कुमार से हो गई थी। हालांकि इसके बाद भी दोनों के संबंध बने रहे। कमल को रवि कुमार ससुराल के नाते साला ही मानता था। कमल अकसर दिल्ली आता-जाता रहता था। 8 साल पहले वो रवि को अपने साथ कार से दिल्ली से टपूकड़ा लेकर आया। रास्ते में कमल ने अपने साथी गणेश महतो के साथ मिलकर रवि की हत्या कर दी। हालांकि इसकी जानकारी कमल ने अपनी प्रेमिका को नहीं दी। बाद में सहानुभूति जताने उसकी शादी अपने ड्राइवर से करवा दी। लेकिन पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी आरोपी बनाया है। क्योंकि उसे इस घटना की बाद में खबर हो गई थी, लेकिन वो चुप बनी रही।

पिता ने नहीं मानी हार..
मृतक के पिता जयभान ने पुलिस की कार्रवाई से नाखुश होकर कोर्ट की शरण ली थी। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच ने दुबारा जांच शुरू की। कमल को लेकर पुलिस को पहले से ही शक था। जब उसका नार्को टेस्ट कराया गया, तो वो टूट गया। आरोपी ने बताया कि शव को बोरी में भरकर सुनसान जगह पर ले गया। तब वहां जंगल हुआ करता था। वहां उसने शव को दफना दिया। हालांकि समय रहते वहां काफी मकान बन गए। आरोपी ने जहां शव दफनाया था, उसके पास ही उसका आफिस भी था। पुलिस ने शनिवार को उस जगह की JCB से खुदाई कराई। पुलिस को मृतक की 27 हड्डियां बरामद हुई हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts