राजस्थान में फिर से मौत का कोहरामः इतने भीषण थे दोनो हादसे की टुकड़ों में बंटे शरीर, इलाके में फैली दहशत

राजस्थान में सोमवार 19 दिसंबर की देर रात दो भीषण हादसे हुए है। जिसमें 5 लोगों की जान चली गई है। हादसा इतना विभत्स था कि शरीर टुकड़ो में बट गए। घटना के बाद लोगों में दशहत है, वहीं मृतको के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 20, 2022 7:45 AM IST / Updated: Dec 20 2022, 01:23 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान में सोमवार रात फिर से दहशत लेकर आई। सोमवार रात जयपुर और अजमेर जिले में हुए दो हादसों (road accidents) में पांच लोगों की मौत हो गई। शवों की हालत ऐसी थी कि पुलिसवाले एक ही चादर में कई शवों को रखकर ले गए। दोनो हादसों के बाद से कोहराम मचा हुआ है। एक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हुई और एक अन्य हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की जान गई है। (rajasthan news)

पहला हादसा- जयपुर, ट्रक ने स्कॉर्पियो को किया चकनाचूर
जयपुर शहर में हुए हादसे के बारे में जयपुर शहर की चौमू थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित फेमस वीर हनुमान मंदिर के नजदीक चारे से भरे हुए एक ट्रक ने सामने से आ रही स्कोर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कोर्पियो चकनाचूर हो गई। अगली सीट पर सवार सीकर निवासी शुभकरण और महेन्द्र आगे के शीशे तोड़कर बाहर आ गिरे और दोनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि चारे से पूरी तरह से भरा हुआ ट्रक गलत दिशा में आ रहा था। स्कोर्पियो सवार सही दिशा में जा रहे थे। ट्रक वाले की गलती से ये हादसा हो गया। ये हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ। (rajasthan accident news).

Latest Videos

दूसरा एक्सीडेंट- अजमेर जिला, ट्रक ने तीन दोस्तो कों सुलाई मौत की नींद
इससे पहले रात करीब दो बजे अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना इलाके में हाइवे पर एक ट्रक चालक ने तीन दोस्तों को मौत की नींद सुला दिया। उनकी लाशों के टुकड़े तीन सौ मीटर दूरी तक फैल गए। पुलिस वालों ने दो शवों को चादर में भरा और अपने साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि एक अन्य की आज यानि मंगलवार के सवेरे मौत हो गई। किशनगढ़ पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वाले तीनों दोस्त थे। उनमें से एक नया शहर निवासी हरीश कोली, दूसरा भीलवाड़ा निवासी दिनेश नाथ और तीसरा युवक पुराना शहर निवासी मोहम्मद इदरीश था। तीनों देर रात सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान हवा की गति से आ रहे ट्रक ने तीनों को मौत दे दी और फिर चालक वाहन समेत फरार हो गया।

यह भी पढ़े- जालोर में कार चालक ने 300 रुपए टोल बचाने के लिए जो तांडव मचाया, उसका CCTV फुटेज उड़ा देगा आपके होश

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम