नौकर दम्पती ने पहले मकान मालिक का भरोसा जीता और फिर पीठ पीछे दिखा दी हाथ की सफाई


नौकर रखने से पहले पूरी पड़ताल बहुत जरूरी है। वहीं घर में अगर कीमती सामान है, तो उसकी सुरक्षा आपकी ही जिम्मेदारी है, वर्ना ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 6:05 AM IST

जयपुर, राजस्थान. यहां एक शख्स को नौकर दम्पती पर हद से ज्यादा भरोसा करना भारी पड़ गया। मकान मालिक सपरिवार पड़ोस में शादी के लिए गया था। इसका फायदा उठाकर नौकर दम्पती ने सारा कीमती सामान समेट और फिर गायब हो गया। नौकर दम्पती करीब 50 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी ले उड़ा। अब पुलिस चोर दम्पती की तलाश में दिल्ली और हरियाणा में सर्चिंग कर रही है।

Latest Videos

वेरिफिकेशन में लगाए फर्जी कागजात...

पुलिस के अनुसार, अभिनव सिसोदिया क्वींस रोड स्थित नेमी सागर कॉलोनी में रहते हैं। रविवार को उन्होंने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने दिसंबर में उनके एक परिचित दुर्गा नेपाली के जरिये घरेलू काम के लिए ओमप्रकाश और उसकी पत्नी दीपा को रखा था। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए दम्पती ने जो कागजात दिए थे, वे हरियाणा के थे। लेकिन उन्होंने खुद को नेपाली बताया था। 25 जनवरी की शाम सिसोदिया सपरिवार पड़ोसी की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। इसी बीच मौका पाकर नौकर दम्पती कीमती सामान बंटोरकर भाग गया। पुलिस के अनुसार, मकान मालिक ने पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग