ये है आशिक मिजाज मामी! 10 साल छोटे भांजे को दे बैठी दिल, इस कदर दीवानी कि पति-बच्चों को छोड़ दिया

कहते हैं प्यार में इंसान सब भूल जाता है, चाहे फिर घरवालों के खिलाफ ही क्यों ना जाने पड़े। राजस्थान के चुरू से एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 29 साल की मामी को 10 साल छोटे भांजे से प्यार हो गया। महिला ने आशिकी में इतना डूब गई कि उसने अपने पति और बच्चों को तक छोड़ दिया।

सीकर. राजस्थान के चुरू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 29 साल की विवाहिता को अपने से 10 साल छोटे महज 19 साल के भांजे से प्यार हो गया। यह प्यार भी अचानक नहीं हुआ दोनों के बीच पिछले करीब 4 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों ने कई बार सोचा कि शादी भी कर ले लेकिन बात नहीं बनी तो विवाहिता अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के पास आ गई। इसके बाद जब पति ने धमकी दी तो एसपी से सुरक्षा मांगी है ।

से सोयल और नजरीना के बीच ऐसे बढ़ीं नजदीकियां
दरअसल सीकर निवासी नजरीना की शादी आज के करीब 7 साल पहले सीकर में समीर नाम के एक युवक से हुई थी । समीर की बड़ी बहन का एक लड़का सोयल है। जो करीब 4 साल पहले अपने ननिहाल सीकर गया था। यहीं से सोयल और नजरीना के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। अब प्यार की चाहत में दोनों साथ रहना चाहते थे। लेकिन घरवाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए। तो नजरीना अपने तीन बच्चों को पति समीर के पास ही छोड़ कर सोयल के पास रतनगढ़ आ गई। लेकिन यहां आते ही उसे धमकियां मिली।

Latest Videos

प्यार किया तो डरना क्या...मांगी पुलिस से सुरक्षा
पहले तो सोयल और नजरीना ने अपने रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवा लिया। और अब उन्होंने एसपी के पेश होकर खुद की सुरक्षा की मांग की है। दोनों का कहना है कि कुछ भी हो उन पर कोई कितने ही जुल्म क्यों न करें लेकिन वह दोनों तो हमेशा साथ ही रहने वाले हैं। फिर चाहे उनके घर वाले भी उन्हें अपनाए या नहीं। महिला भांजे के प्यार में इतना डूब चुकी है कि उसे अपने मासूम बच्चों की याद तक नहीं आती है। 

यह भी पढ़ें-सवा लाख सैलरी वाला ये प्रोफेसर चुराता था लेडी अंडरगारमेंट, लड़कियों को पास करने के बदले करता था गंदा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना