65 साल के इस शख्स जो कांड किया है वह जानकर पसीने निकल जाएंगे, यह गारंटी है...पुलिस भी शॉक्ड

Published : Dec 28, 2022, 06:42 PM IST
 65 साल के इस शख्स जो कांड किया है वह जानकर पसीने निकल जाएंगे, यह गारंटी है...पुलिस भी शॉक्ड

सार

राजस्थान पुलिस ने एक 65 साल के ऐसे खतरनाक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 7 दिन पहले अपने साथी की हत्या की थी। आरोपी ने इतने टुकड़े किए थे कि कईयों का तो अभी तक पता नहीं है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

धौलपुर (राजस्थान). धौलपुर में करीब 7 दिन पहले पूजा पाठ करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के 8 टुकड़े करके हत्या कर दी गई । उसका सिर ,हाथ और पैर के कुछ टुकड़े अभी तक गायब है । उनकी तलाश में धौलपुर जिले की पूरी पुलिस लगी हुई है । जब तक वे टुकडे नहीं मिलते जब तक लाश को मुर्दाघर में रखा गया है और पुलिस हत्या करने वालों को तलाश रही है । 

पुलिस वालों के भरी सर्दी में पसीने छूट गए
हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को 65 साल के महेश दास को पकड़ा है ।वह राजस्थान छोड़कर फरार होने की कोशिश में था।  2 दिन के दौरान जब उसका ट्रेक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पुलिस वालों के भरी सर्दी में पसीने छूट गए । वह धौलपुर के चामडा माता मंदिर के पास एक पुरानी गुफा में अपने दो दोस्तों के साथ रह रहा था ।

माता के मंदिर के पुजारी को दी थी दर्दनाक मौत
धौलपुर पुलिस ने बताया कि कंचनपुर थाना इलाके में पहाड़ी क्षेत्र में स्थित चामड़ माता के मंदिर में पूजा पाठ करने वाले महा मुद्दीन की हत्या कर दी गई थी।  महा मुद्दीन 10 साल से माता के मंदिर में पूजा पाठ कर रहा था और उसने हिंदू धर्म अपना लिया था।  पुलिस को पहले लगा कि इस पूरे घटनाक्रम में हिंदू मुस्लिम का एंगल है,  लेकिन सोमवार को जब महेश दास को पकड़ा गया तो सब कुछ साफ हो गया ।

अपने दो दोस्तों के साथ गुफा में रह रहा था
महेश दास ने पुलिस को बताया कि चामड़ माता के मंदिर के नजदीक ही गुफा में वह अपने दो दोस्तों के साथ रह रहा था  पुजारी महा मुद्दीन से अच्छी बातचीत थी और खाने-पीने की वस्तुओं का आदान प्रदान भी लोग करते थे । महेश दास ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले महा मुद्दीन से एक थाली लेकर आया था,  वह थाली महा मुद्दीन वापस मांग रहा था।  इसी बात को लेकर 7 दिन पहले महा मुद्दीन और महेश दास के बीच में महेश दास की गुफा के पास ही विवाद हो गया।

 अपने साथी के 8 टुकड़े कर दिए, खोपड़ी का पता नहीं
 महेश और उसके दोनों साथियों ने मिलकर महा मुद्दीन को बुरी तरह पीटा।  जिससे उसकी मौत हो गई । उसको पीटने के बाद उन्होंने लकड़ी काटने वाले कटर से लाश के 8 टुकड़े कर दिए । सर,  हाथ,  पैर और अन्य अंगों को काटकर अलग-अलग थैलो में भर दिया और पहाड़ों एवं नदियों में फेंक दिया ।

उत्तर प्रदेश का नामी गुंडा निकला यह बुजुर्ग साधु
पुलिस ने 2 दिन में महेश दास का ट्रैक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि महेश दास उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।  वह उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में महावर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।  उसका नाम जालिम सिंह है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं के 8 मुकदमे दर्ज है । जालिम सिंह कुछ साल पहले रातों-रात धौलपुर चामड़ माता के मंदिर के पास आया और फिर उसके बाद अपना नाम महेश दास रख लिया। लोग उसे साधु संत समझने लगे और उसकी मदद करने लगे।  लेकिन जब मामूली से विवाद में जालिम सिंह ने जघन्य हत्या कर डाली तो हर कोई दहल गया।  पुलिस महेश दास उर्फ जालिम सिंह के दो अन्य साथियों को भी तलाश रही है । साथ ही महामुद्दीन के सिर एवं तीन अन्य शरीर के टुकड़ों को तलाश रही है

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम