shocking: जयपुर में 108 साल की महिला को घसीटकर बाथरूम ले गए, मुंह में कपड़ा ठूंसा-आरी से काट दिए दोनों पैर

राजस्थान के जपयुर में बदमाशों ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। यहां 108 साल की बुजुर्ग महिला के पैरों से 2 किलो वजनी चांदी के कड़े लूटने के लिए उसके दोनों पैर आरी से काट डाले। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

जयपुर. बेहद सनसनीखेज वारदात राजधानी जयपुर से है।  शहर के बीचों बीच इस तरह का निर्मम कांड कभी नहीं हुआ।  108 साल की बुजुर्ग महिला के पैर काट दिए और पैर काटने के बाद पैरों से चांदी के कड़े निकाल लिए।  बुजुर्ग महिला की बेटी सवेरे 6:00 बजे जब मंदिर से वापस लौटी तो मां की हालत देखकर दहल गई।  बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई।  गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। 

 बाथरूम में खून से लथपथ पड़ी थी बुजुर्ग महिला
 गलता गेट पुलिस ने बताया कि गंगापोल क्षेत्र में रहने वाली 108 साल की जमुना देवी अपनी बेटी गोविंदी और उसकी बेटी ममता तीनों एक ही घर में रहते हैं । घर के ऊपर वाले पोर्शन में किराएदार रहते हैं।  हर रोज की तरह आज तड़के 4:00 बजे गोविंदी जागी और अपनी मां जमुना देवी को कमरे से बाहर निकालकर खाट पर बैठा दिया।  मां को चाय देने के बाद बेटी पास ही स्थित मंदिर चली गई । वहां से करीब 6:00 बजे लौटी तो मां खाट पर नहीं दिखी।  मां को तलाश किया तो पता चला कि बाथरूम में मां अचेत हालत में पड़ी है और पूरे बाथरूम में खून ही खून फैला हुआ है।  गोविंदी जोर से चीखी तो उसकी बेटी ममता और ऊपर रहने वाले किराएदार नीचे आ पहुंचे।  बाद में आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी गई । पुलिस को सूचना दी गई ।

Latest Videos

घसीट कर बाथरूम में ले गए मुंह में कपड़ा ठूंस आ और आरी से पैर काट दिए 
पता चला कि जमुना देवी के दोनों पैर घुटने के नीचे से काट दिए गए और उन्हें काटने के बाद पैरों में से चांदी के कड़े लूट लिए गए।  पुलिस का मानना है कि इस घटना में तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं । आसपास रहने वाले कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है । इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस अफसरों का कहना है कि लुटेरों ने कई दिनों तक रैंकी की होगी ,उनको यह भी पता था कि सवेरे 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक घर में कम ही लोग रहते हैं ।

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरा इलाका दहल गया
उधर कटे हुए पैर और मां को लेकर गोविंदी s.m.s. अस्पताल पहुंची है।  जहां पर सर्जरी शुरू कर दी गई है । लेकिन खून ज्यादा रिसने के कारण बुजुर्ग महिला अभी तक अचेत है । इस पूरे घटनाक्रम के बाद इस पूरे घटनाक्रम के बाद पूरा इलाका दहला हुआ है।  सवेरे 4:00 बजे बाद से जो लोग अपने घरों से लापता है उनके बारे में पुलिस जांच पड़ताल और पूछताछ कर रही है । शहर में इस तरह का घटनाक्रम पुलिस बंदोबस्त के ऊपर करारा तमाचा है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान की महिला से हरियाणा में हैवानियत: 4 दोस्तों ने पहले किया गैंगरेप, फिर मार दी गोली...


 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December