
भरतपुर. राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप-छेड़छाड़ की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। अब भरतपुर जिले से जो मामला सामने आया वह बेहद हैरान करने वाला है। जहां आरोपी कोई और नहीं एक झोलाछाप डॉक्टर है, जिसने घर में घुसकर नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया। पीड़िता के शोर मचाने के पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पहले तो उसकी जमकर धुलाई की, इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल आरोपी का वीडियो
दरअसल, यह शर्मनाक मामला जिले के नदबई ग्रामीण क्षेत्र का है। जहां झोलाछाप चिकित्सक आरोपी विश्वेन्द्र उर्फ विष्णु पुत्र निरंजनलाल ने इस घटना को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर भीड़ द्वारा उसको पीटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने ऐसे प्लान के मुताबिक किया रेप
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी विश्वेन्द्र उर्फ विष्णु के गांव बरौलीछार में निजी क्लीनिक चलाकर मरीजों का इलाज करता। वह आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में इलाज करने के बहाने आरोपी लोगों के घरों में जाता है। इसी दौरान आरोपी को पता चला कि एक गांव में एक नाबालिग के पिता की तबियत खराब होने के चलते किशोरी के माता-पिता उपचार के लिए जयपुर गए हैं। मौका देखकर आरोपी 30 मार्च 2022 की देर शाम पीडित नाबालिग के घर में घुस गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता के चाचा ने दर्ज कराई शिकायत
पीडित नाबालिग के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भागने लगा। लेकिन इससे पहले परिजन व ग्रामीणों ने आरोपी को पकड लिया। बाद में आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। पीडिता के चाचा की ओर से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।