जयपुर से दिल दहला देने वाली खबर: बीच सड़क गोलियां चलती रही और चलता रहा ट्रैफिक-फिल्मों सा नजारा

जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में दो ग्रुप में जमकर फायरिंग हुई। जहां एक युवक की जांघ में दो गोलियां आर पार हो गई। इस दौरान दो युवक जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ते रहे लेकिन किसी ने उन्हें नहीं बचाया।  

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 23, 2022 9:34 AM IST / Updated: Sep 23 2022, 03:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के हरमाड़ा थाना इलाके में गुरुवार रात गोलियां चली । दो दोस्तों पर दो बदमाशों ने फायर ठोक दिया।  एक-एक कर पांच गोलियां चलाई गई और उसके बाद बदमाश भाग गए । जो दो युवक बचने के लिए भागे थे उनमें से एक की जांघ में दो गोलियां आर पार हो गई।  थाने से सिर्फ 400  मीटर की दूरी पर यह पूरा घटनाक्रम हुआ,  लेकिन पुलिस को पता ही नहीं चला।  देर रात तक पुलिस नाकाबंदी करती रही लेकिन आरोपियों का सुराग पुलिस को नहीं मिला । 

देखते ही देखते चलने लगी गोलियां...
हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि थाने के नजदीक स्थित सब्जी मंडी में गौरव अपने एक दोस्त के साथ बैठा हुआ था। अचानक वहां पर बाइक से सोनू और एक अन्य युवक पहुंचे। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही थी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया । विवाद के दौरान सोनू और उसके साथी ने गौरव और उसके साथी को पीटना शुरू कर दिया ।

बीच सड़क फायरिंग होती रही...लेकिन कोई बचाने नहीं आया
वह दोनों जान बचाने के लिए भागे। सड़क पर दौड़ते रहे लेकिन किसी ने उन्हें नहीं बचाया।  इस पर सोनू और उसके साथी दूसरे लड़के ने गौरव और उसके साथी पर फायरिंग कर दी। गौरव का साथी बच गया लेकिन गौरव के जांघ में दो गोली जा धंस। वह दर्द से बिलबिलाता हुआ सड़क पर गिर गया । इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई । करीब आधा घंटे के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और गौरव का अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। सड़क पर गिरने से सिर में भी चोट आई है।  

 कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से छूटा था
गौरव के साथी ने पुलिस को बताया कि सोनू और एक अन्य युवक से उनका पुराना झगड़ा चल रहा है। कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी । अब दोनों फिर से जान लेने पर उतारू हो गए हैं।  पुलिस ने बताया कि सोनू नाम का युवक कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से छूटा है।  

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भयानक एक्सीडेंट: बोलेरो की छत फटी, अंदर बैठे लोग लाशों में तब्दील होकर 50 फीट दूर जा गिरे


 

Share this article
click me!