सार
राजस्थान के भीलवाड़ा में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जहां बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो की छत फट गई और आगे बैठे हुए लोग करीब 50 फीट पीछे जाकर गिरे, मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया।
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा मैं बड़ा सड़क हादसा हुआ है । देर रात हुए सड़क हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है ,जबकि सात अन्य बेहद गंभीर घायल हैं । उनमें से 3 को अभी तक होश भी नहीं आया है । डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ घंटे और होश नहीं आया तो तीनों लोग कोमा में जा सकते हैं। इस हादसे को अंजाम देने वाले ट्रेलर चालक को पुलिस नहीं पकड़ सकी है । वह अपने ट्रेलर समेत फरार है । घटना देर रात भीलवाड़ा के जहाजपुर थाना इलाके की है ।
टक्कर इतनी तेज कि बोलेरो की छत फट गई और आगे बैठे लोग 50 फीट पीछे जा गिरे
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि देवली मार्ग पर गुराडिया गांव के नजदीक यह भिड़ंत हुई । हाईवे पर बीच में डिवाइडर नहीं था। बोलेरो चालक अपनी गाड़ी तय गति सीमा पर चला रहा था ,लेकिन सामने से आ रहा ट्रेलर बेहद तेज था। अचानक दोनों गाड़ियों में तेज आवाज के साथ टक्कर हुई। बोलेरो में जितने लोग सवार थे उनमें से अधिकतर गहरी नींद में थे। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो की छत आदि फट गई और बोलेरो में आगे की और बैठे हुए लोग करीब 50 फीट पीछे जाकर गिरे, मौके पर ही 2 लोगों ने दम तोड़ दिया और एक अन्य को अस्पताल लाते लाते जान चली गई।
मरने वाले और घायल सभी एक परिवार के लोग
पुलिस ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के थे और किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे । हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर समेत फरार हो गया। घायलों में 6 साल के प्रिंस और 7 साल के मुकेश के अलावा दो महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं । वहीं हादसे में मनीष , लादूराम और हीरालाल की मौत हो गई । लादूराम बोलेरो चालक था।
एक्सीडेंट के बाद 40 किलोमीटर दूर मिला ट्रेलर
पुलिस ने आज तड़के घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर ट्रेलर बरामद कर लिया है । लेकिन ट्रेलर चालक गायब है । उसकी तलाश में पूरे जिले में सर्च की जा रही है । सभी घायलों को भीलवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।