जयपुर में एक शादी के दौरान दुल्हन की मां के पास रखा गहनों का बैग चोरी हो गया। वह अपनी बेटी के साथ जयमाला स्टेज पर फोटो खिंचवाने के लिए गई हुई थीं। इसी दौरान उन्होंने पैसों और गहनों वाला बैग कुर्सी पर रखा और चोर उसे उड़ा ले गए।
जयपुर. राजधानी जयपुर में शादियों का ये हाल है कि नजर हटी और दुर्घटना घटी। यानि कैश और जेवरों का बैग दस सैकेंड के लिए भी छूट गया तो मानों फिर वह नहीं मिलेगा। शादियों के इस सीजन में जयपुर में इस तरह की छह वारदातें हो चुकी हैं जिनमें बच्चा चोरों ने हाथ दिखाए हैं। फिर से पीडित पुलिस के पास पहुंचा है। उनकी बहन की शादी के दौरान नौ लाख पचास हजार रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी और कैश चोरी हो गया। सीसीटीवी में करीब पंद्रह साल का एक बच्चा बैग ले जाता दिख रहा है।
सिर्फ फोटो खिंचाने गई थी मां, एक क्लिक और साढ़े नौ लाख रुपए साफ
जयपुर की मुहाना थाना पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। जांच अफसर ने बताया कि परिवादी की बहन की शादी 22 मई को बालाजी बैंक्विट एंड रिजॉर्ट में आयोजित की गई। रात के समय स्टेज पर फोटोग्राफी चल रही थीं। दुल्हन की माताजी पास ही खड़ीं थी। इस दौरान स्टेज पर उन्हें मेहमानों ने बुलाया। उनके हाथ में बैग था। जल्दबाजी मे बैग रखकर वे फोटो खिंचाने चली गई। वापस लौटी तब तक बैग गायब हो चुका था। बैग में साढ़े छह लाख रुपए के जेवर और तीन लाख रुपए कैश रखे हुए थे। न तो जेवर मिले और न ही कैश हाथ लगा। पुलिस को बताया गया कि फोटो खिंचाने के बाद सिर्फ तीस सैकेंड मे ही वे वापस लौट आई थीं, लेकिन इतनी सी देर में ही बैग गायब हो गया।
सीसीटीवी में दिखा बच्चा चोर, साथ ही घुम रहा था एक घंटे से
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोमवार शाम को पीडित परिवार थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया। पुलिस ने और परिवार ने सीसी कैमरे खंगाले तो पाया कि पंद्रह से सोलह साल का एक बच्चा दुल्हन की माताजी के नजदीक ही करीब एक घंटे से चहलकदमी कर रहा था। वह मौके की फिराक में ही था। जैसे ही माताजी ने कुछ ही देर के लिए बैग रखा बैग गायब हो गया। वह बच्चा बैग लेकर बाहर आता दिखाई दिया और फिर गायब हो गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद शादी तो हुई लेकिन बेमन से। दूल्हा और दुल्हन दोनो के परिवार इस घटना के बाद परेशान ही रहे।