राजस्थान से आई डरावनी खबर: मौत के दो साल बाद किया अंतिम संस्कार, इलाके में सनसनी...पुलिस भी उलझी

Published : Jun 08, 2022, 10:54 AM IST
राजस्थान से आई डरावनी खबर: मौत के दो साल बाद किया अंतिम संस्कार, इलाके में सनसनी...पुलिस भी उलझी

सार

राजस्थान के सीकर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पुलिस से लेकर रहवासियों में हड़कंप मच गया है। यहां एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। जांच में सामने आया है कि युवक की मौत दो साल पहले हुई है, जिसका अब अंतिम संस्कार किया गया।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके के दांता कस्बे में एक खाली प्लॉट में एक इंसानी कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। चारणवास रोड स्थित करणी कॉलोनी में ये कंकाल एक पानी के खुले होद में मिला। जो एक बोरे में बांधकर फेंका गया था। सूचना पर पुलिस तुरंत  मौके पर दौड़ी और उसे अपने कब्जे में लिया। एफएसएल की टीम भी मौके पर बुलाई गई। जिसने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो साल पुराना है कंकाल, कराया अंतिम संस्कार
दांतारामगढ़ थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि करणी कॉलोनी के एक शख्स ने फोन कर बताया कि यहां एक सूने प्लॉट के होद में इंसानी कंकाल पड़ा है। इस पर पुलिस ने  मौके पर जाकर देखा तो वहां कंकाल बिखरी हुई हालत में पड़ा था। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर दांता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।  जहां चिकित्सकों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। कंकाल करीब दो साल पुराना है। जिसका अंतिम संस्कार किया गया है। फिलहाल एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कंकाल महिला का है या पुरुष का। मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

बोरे में डालकर फेंका, हत्या की आशंका
प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस के मुताबिक  शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर यहां फेंका गया है। जो समय के साथ कंकाल में तब्दील हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसएचओ ने मामले की जांच अपने हाथ ली है। थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि 

इनका कहना है....
मामले की जांच कर रहे थानाधिकार ने मदन कड़वासरा बताया कि करणी कॉलोनी में इंसानी कंकाल मिला है। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कंकाल नर है या मादा। मामले की हत्या के एंगल से जांच की जा रही है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची