राजस्थान से आई डरावनी खबर: मौत के दो साल बाद किया अंतिम संस्कार, इलाके में सनसनी...पुलिस भी उलझी

राजस्थान के सीकर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पुलिस से लेकर रहवासियों में हड़कंप मच गया है। यहां एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। जांच में सामने आया है कि युवक की मौत दो साल पहले हुई है, जिसका अब अंतिम संस्कार किया गया।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके के दांता कस्बे में एक खाली प्लॉट में एक इंसानी कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। चारणवास रोड स्थित करणी कॉलोनी में ये कंकाल एक पानी के खुले होद में मिला। जो एक बोरे में बांधकर फेंका गया था। सूचना पर पुलिस तुरंत  मौके पर दौड़ी और उसे अपने कब्जे में लिया। एफएसएल की टीम भी मौके पर बुलाई गई। जिसने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो साल पुराना है कंकाल, कराया अंतिम संस्कार
दांतारामगढ़ थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि करणी कॉलोनी के एक शख्स ने फोन कर बताया कि यहां एक सूने प्लॉट के होद में इंसानी कंकाल पड़ा है। इस पर पुलिस ने  मौके पर जाकर देखा तो वहां कंकाल बिखरी हुई हालत में पड़ा था। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर दांता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।  जहां चिकित्सकों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। कंकाल करीब दो साल पुराना है। जिसका अंतिम संस्कार किया गया है। फिलहाल एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कंकाल महिला का है या पुरुष का। मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

Latest Videos

बोरे में डालकर फेंका, हत्या की आशंका
प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस के मुताबिक  शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर यहां फेंका गया है। जो समय के साथ कंकाल में तब्दील हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसएचओ ने मामले की जांच अपने हाथ ली है। थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि 

इनका कहना है....
मामले की जांच कर रहे थानाधिकार ने मदन कड़वासरा बताया कि करणी कॉलोनी में इंसानी कंकाल मिला है। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कंकाल नर है या मादा। मामले की हत्या के एंगल से जांच की जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह