करोड़पति परिवार की बहू के शौक में तबाह हो गया ससुराल, ससुर की मौत-सास को हार्ट अटैक, पति बीमार रहता

Published : Jan 12, 2023, 05:32 PM ISTUpdated : Jan 12, 2023, 05:48 PM IST
  करोड़पति परिवार की बहू के शौक में तबाह हो गया ससुराल, ससुर की मौत-सास को हार्ट अटैक, पति बीमार रहता

सार

कहते हैं कि शौक बड़ी चीज, राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक करोड़पति परिवार की बहू को एक ऐसा शौक लगा कि उसने पूरे ससुराल को तबाह कर दिया। टेंशन में ससुर की मौत हो गई, सास को हार्ट अटैक आ गया। इतना ही नहीं पति बीमार रहता है।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के एक करोड़पति परिवार ने अपने इकलौते बेटे की शादी धूमधाम से की । जितना दहेज बहू लाई थी उससे ज्यादा खर्चा शादी में कर दिया गया और दुल्हन पक्ष के लोगों तक को उपहार बांट दिए।  माता-पिता खुश थे कि इकलौते बेटे का अब घर बस जायेगा और वह सुखी रहेगा,  लेकिन यह सुख सिर्फ चंद दिनों का ही था।  4 साल में ऐसा कुछ हुआ कि पूरा परिवार तबाह बर्बाद हो गया । अब पूरा मामला जयपुर के करधनी थाने मैं दर्ज कराया गया है । इस बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तो बहु रानी के हथकंडे देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए । 

शेयर ट्रेडिंग का शौक रखती है ये बहू रानी
केस की जांच कर रहे इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर शक्ति सिंह ने बताया कि 70 साल की गीता देवी ने अपनी बहू राखी उर्फ आंचल के खिलाफ केस दर्ज कराया है । साथ में राखी के पिता , उसके जीजा और एक अन्य व्यक्ति भी है।  गीता ने पुलिस को बताया कि साल 2015 में इकलौते बेटे रितेश की शादी राखी के साथ की गई थी । कुछ दिन सब अच्छा था लेकिन फिर पता चला कि राखी शेयर ट्रेडिंग का शौक रखती है। 

पति से जिद कर बर्बाद के रास्ते चली...
 पति को इस शौक के बारे में पता चला तो पति को अच्छा लगा कि उसकी पत्नी सेल्फ डिपेंडेंट है। लेकिन पत्नी के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।  राखी ने शादी के कुछ महीनों के बाद रितेश से जिद कर ली कि वह नाम बदलना चाहती है। पति ने विरोध भी किया लेकिन राखी के विरोध के आगे उसकी एक नहीं चली । राखी ने गजट नोटिफिकेशन के जरिए सभी सरकारी दस्तावेज में अपना नाम बदलकर राखी से आंचल रख लिया । अब उसने आंचल के नाम से शेयर ट्रेडिंग शुरू कर दी ।

सच्चाई पता चला तो ससुर के उड़ गए होश
शेयर ट्रेडिंग शुरू  करने के कुछ दिन में पति के बिजनेस में दखल देना शुरू कर दिया और साथ ही ससुर के काम में भी दखल देने लगी।  ससुर के दस्तावेजों में हेरफेर करके ससुर के नाम से फर्जी सिम निकल वाली और बाद में उनका फोन ही अपने फोन से कनेक्ट करवा लिया।  अब किसी भी तरह का ओटीपी आता तो आंचल को पता लग जाता आंचल ओटीपी भेज भेज कर ससुर के खाते से ₹6000000 निकाल चुकी थी।

ऐसा धक्का लगा कि ससुर की हो गई मौत
 इसका पता पति को चला तो घर में हंगामा हो गया।  पता चला कि आंचल ने राखी से नाम इसलिए बदल लिया क्योंकि उसने लाखों करोड़ों रुपए की हेरफेर कर रखी है शेयर मार्केट में।  वह भी शादी से पहले लोगों ने उससे अपना पैसा मांगना शुरू किया तो उसने नाम बदल लिया । यह सुनकर ससुर को इतना धक्का लगा कि उनकी मौत हो गई ।

सास सदमें और पति हो गया बीमार
 पति की मौत से पत्नी सदमे में आ गई और उनको भी हार्ट अटैक आ गया।  कुछ दिन बाद साल 2019 में मामला और तनाव इतना बढ़ गया कि रितेश और आंचल में झगड़ा हो गया और उसके बाद आंचल चली गई । पति को खोने के बाद अब गीता देवी का बेटा भी बीमार होने लगा।  उन्होंने आंचल के परिवार को इसकी जानकारी दी लेकिन परिवार ने इसका दोषी उन्हें ही ठहराया । अब मां और बेटे दोनों बीमार रहते थे।  लेकिन बहू को इसका कोई फर्क नहीं था ।

पुलिस को है इस अमीर बहू की तलाश
कुछ दिन पहले गीता देवी जब स्वस्थ हुई तो वे थाने पहुंची।  लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं लिया । आखिर कोर्ट के दखल के बाद करधनी थाने में अब इस्तगासा कराया गया है और आंचल। उसके पिता , उसके जीजा समेत एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । करीब ₹6000000 आंचल का ससुराल से उससे मांगता है और करोड़ों रुपए बाजार उससे मांगता है।  अब आंचल की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-खुश थे माता-पिता, आने वाला था घर का चिराग, लेकिन एक झटके में दोनों की मौत...कोख में ही मर गया मासूम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची