CAA और NRC का मामला समझकर इस सर्वेयर पर टूट पड़ा पूरा मोहल्ला, जैसे-तैसे बचाई जान

CAA और NRC को लेकर चल रहे विरोध के बीच आर्थिक गणना में भी दिक्कत आ रही है। राजस्थान के कोटा में एक महिला सर्वेयर पर भीड़ टूट पड़ी। बड़ी मुश्किल से सर्वेयर ने अपनी जान बचाई।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 8:33 AM IST

कोटा, राजस्थान. अफवाहों और भ्रम के चलते देशभर में सीएए (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच अगर कोई कर्मचारी दूसरा सर्वे करने भी कहीं पहुंचे, तो उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामले में कोटा की एक अल्पसंख्यक बहुल कॉलोनी में देश की 7वीं आर्थिक गणना करने पहुंचीं महिला सर्वेयर के साथ मोहल्ले वालों ने झूमाझटकी कर दी। उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।


सर्वे का एप कर दिया डिलीट...
जानकारी के अनुसार यह घटना महिला सर्वेयर नजरीन बानो के साथ बोरखेड़ा थाना इलाके की एक अल्पसंख्यक बहुल कॉलोनी में हुई। वे यहां सर्वे करने पहुंची, तो लोगों ने समझा कि वे सीएए और एनआरसी के संबंध में आई हैं। पहले लोगों ने जानकारी देने से मना किया। फिर एकजुट होकर बानो को घेर लिया। लोगों ने उनका मोबाइल और पर्स छीन लिया। इसके बाद मोबाइल से सर्वे का एप डिलीट कर दिया। इसकी सूचना सर्वेयर टीम के एक सदस्य ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। वहां से बानो को अपनी सुरक्षा में बाहर निकालकर लाए। पुलिस ने इस मामले में सदाहक अंसारी नामक शख्‍स को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आर्थिक गणना के नोडल ऑफिसर एनके शर्मा ने बताया कि कुछ लोग इस सर्वे को सीएए और एनआरसी से जोड़कर देख रहे थे।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |