राजस्थान के अलवर में इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ कि देखने वालों का दिल दहल गया। एक बस में दूल्हा बारात के साथ दुल्हन को लेने जा रहा था। तभी रास्ते में लोहे की एक बड़ी एंगल बारातियों से भरी हुई बस में घुस गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। नए कपड़े खून से सन गए। एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अलवर (राजस्थान). सावों का सीजन राजस्थान में शुरु हो गया है। हर शहर में शादियों के आयोजन हो रहे हैं। ऐसे में शादी की खुशियों के बीच अलवर शहर से बुरी खबर है। अलवर में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ हैं लोहे की एक बड़ी एंगल बारातियों से भरी हुई बस में घुस गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। नए कपड़े खून से सन गए। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है और बारह गंभीर घायल हैं। जिसकी मौत हुई है वह दूल्हे का चाचा हैं ।
लोहे के एंगल बॉडी को चीरते हुए बारातियों मे जा घुसे
मामला अलवर के भिवाड़ी इलाके का है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि स्टेट हाइवे 25 पर दिल्ली नांगलोई से तिजारा के चामरोदा बारात लेकर आई एक बस में बैठे बारातियों के साथ यह हादसा हुआ। स्टेट हाइवे पर यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि हाइवे पर पानी ओवर फ्लो होने के कारण गड्ढे हो गए थे। इन गड्ढों से बचने के लिए बस के चालक ने बस को साइड़ में किया और फिर तेज गति से आगे बढ़ाने लगा। लेकिन इसी दौरान बस बेकाबू हो गई और डिवाईडर पर चढ़ गई। डिवाईडर पर लोहे के बड़े एंगल लगे हुए थे। बस की गति तेज होने के कारण डिवाईडर पर लगी हुई लोहे की बड़ी एंगल बस की बॉडी को चीरते हुए बस में बैठै बारातियों मे जा घुसी। सबसे आगे जो बाराती बैठा था एंगल उसके सीने में घुसी और उसके बाद उसकी सीट को उखाड़ते हुए पीछे बैठे बारातियों को पीछे तक धकेलती हुई ले गई।
मंजर इतना भयानक कि पूरी बस में फैला था खून ही खून
बस चालक ने जब तक ब्रेक लगाए बस में खून ही खून फैल चुका था। इसकी जानकारी जब दुल्हन पक्ष के लोगों को लगी तो वहां से कई लोग बारातियों के लिए दौड़े। निजी और सरकारी वाहनों से 12 बारातियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद भिवाड़ी में जाम के हालात बन गए। भिवाड़ी पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस को मौके से हटाया और जाम खुलवाया। इस हादसे के बाद से अब परिवार में गम का माहौल बना हुआ है। नई दुल्हन का स्वागत करने के साथ ही परिवार से अर्थी उठी है।