मूसेवाला हत्याकांड का राजस्थान कनेक्शन: यहीं से भेजे गए थे हाईटेक हथियार और गाड़ी, इसने भी चलाई थी गोली

Published : Jun 06, 2022, 04:24 PM IST
मूसेवाला हत्याकांड का राजस्थान कनेक्शन: यहीं से भेजे गए थे हाईटेक हथियार और गाड़ी, इसने भी चलाई थी गोली

सार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। जांच में सामने आया है कि मूसेवाला हत्यकांड के कनेक्शन राजस्थान से जुड़ रहे हैं। वहीं से हाईटेक हथियार और गाड़ी आई थी।

सीकर. पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस ने मर्डर में शामिल शूटर्स की पहचान कर ली है। जिसमें सुत्रों के अनुसार राजस्थान के सीकर जिला निवासी व आनंदपाल गैंग के गुर्गे सुभाष बानूड़ा का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले वारदात में काम ली गई बोलेरो गाड़ी भी सीकर जिले की होना सामने आया था। जिसे वाया हनुमानगढ़ पंजाब ले जाया गया था। हालांकि सीकर पुलिस हत्याकांड में सुभाष बानूड़ा के हाथ होने की  अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं कर रही है। लेकिन, हत्याकांड के बाद से ही पुलिस यहां अलर्ट मोड में काम कर रही थी।

आनंदपाल के दोस्त का बेटा है सुभाष
सुभाष बानूड़ा आनंदपाल के करीबी दोस्त बलवीर बानूड़ा का बेटा है। जिसकी बीकानेर जेल में हत्या कर दी गई थी। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। करीब चार साल पहले उसने सीकर में अपने साथियों के साथ मनोज ओला पर एक दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद वह फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने उसे चूरू से गिरफ्तार  कर दिया था। जिसमें वह जमानत पर चल रहा था। 

यूं जुड़ा लारेंस गैंग से कनेक्शन
सुभाष बानूड़ा का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन की वजह आनंदपाल गैंग ही रही है। राजस्थान में आनंदपाल व लॉरेंस विश्नोई गैंग एक दूसरे की सहयोगी रही है। चूंकि सुभाष बानूड़ा का पिता बलवीर बानूड़ा आनंदपाल का सबसे खास व विश्वसनीय था। ऐसे में आनंदपाल व पिता बलवीर बानूड़ा की मौत के बाद सुभाष लॉरेंस गु्रप से जुड़ गया। 

लूट का आदि है सुभाष
सुभाष मर्डर के साथ लूट कांड में भी माहिर रहा है।   हथियार दिखाकर लूटने के कई मामलों में वह अलग अलग थानों में अपराधी रहा है। मनोज फायरिंग केस के बाद सीकर पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का  इनाम भी घोषित किया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गुड न्यूज: इस राज्य में 1000 युवाओं को पुलिस की नौकरी, आज ही मिलेंगे नियुक्ति पत्र
Jaipur Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से जूझती पिंक सिटी जयपुर, क्या है IMD का अलर्ट?