
सीकर. पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस ने मर्डर में शामिल शूटर्स की पहचान कर ली है। जिसमें सुत्रों के अनुसार राजस्थान के सीकर जिला निवासी व आनंदपाल गैंग के गुर्गे सुभाष बानूड़ा का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले वारदात में काम ली गई बोलेरो गाड़ी भी सीकर जिले की होना सामने आया था। जिसे वाया हनुमानगढ़ पंजाब ले जाया गया था। हालांकि सीकर पुलिस हत्याकांड में सुभाष बानूड़ा के हाथ होने की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं कर रही है। लेकिन, हत्याकांड के बाद से ही पुलिस यहां अलर्ट मोड में काम कर रही थी।
आनंदपाल के दोस्त का बेटा है सुभाष
सुभाष बानूड़ा आनंदपाल के करीबी दोस्त बलवीर बानूड़ा का बेटा है। जिसकी बीकानेर जेल में हत्या कर दी गई थी। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। करीब चार साल पहले उसने सीकर में अपने साथियों के साथ मनोज ओला पर एक दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद वह फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने उसे चूरू से गिरफ्तार कर दिया था। जिसमें वह जमानत पर चल रहा था।
यूं जुड़ा लारेंस गैंग से कनेक्शन
सुभाष बानूड़ा का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन की वजह आनंदपाल गैंग ही रही है। राजस्थान में आनंदपाल व लॉरेंस विश्नोई गैंग एक दूसरे की सहयोगी रही है। चूंकि सुभाष बानूड़ा का पिता बलवीर बानूड़ा आनंदपाल का सबसे खास व विश्वसनीय था। ऐसे में आनंदपाल व पिता बलवीर बानूड़ा की मौत के बाद सुभाष लॉरेंस गु्रप से जुड़ गया।
लूट का आदि है सुभाष
सुभाष मर्डर के साथ लूट कांड में भी माहिर रहा है। हथियार दिखाकर लूटने के कई मामलों में वह अलग अलग थानों में अपराधी रहा है। मनोज फायरिंग केस के बाद सीकर पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।