सीकर में एक पड़ोसी ने अपने पास रहने वाली लड़की को भगाने के लिए उसके घरवालों को नींद की गोली दी। परिजन थाने रिपोर्ट लिखाने गए तो पुलिस बोली की संभाल कर रखते
बेटी।
सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर शहर में एक अजीब मामला आया जहां लड़की भगाने के लिए आरोपी ने लड़की के घर वालों को दी नींद की गोली। दरअसल यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग के परिजनों को सुलाकर उसे भगा ले गया। घटना को लेकर घरवालों ने तीन दिन पहले उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर गुस्साएं परिजन बुधवार को मोहल्लेवासियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए बेटी की घर वापसी व आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मांग जल्द पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान काफी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे।
बहला कर टेक्सी में ले गया आरोपी
शहर निवासी परिजनों ने बताया कि पांच जून की रात को पड़ोसी नाबालिग उनके घर आया था। जिसने परिजनों को खाने- पीने में नींद की गोली मिलाकर दे दी। जिसके कुछ देर बाद ही सब बेहोश हो गए। जिसका फायदा उठाकर आरोपी उनकी बेटी को बहला- फुसलाकर टेक्सी में बिठाकर फरार हो गया। जिसे लेकर दो दिन पहले पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन, पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसे लेकर परिजनों व कॉलोनी के लोगों में भारी आक्रोश है।
पुलिस पर लगाया आरोप, जताया आक्रोश
एसपी ऑफिस पहुंचे कॉलोनीवासियों ने इस दौरान पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी जताया। उनका कहना था कि घटना के बाद पहले डिपो पुलिस चौकी गए तो भी पुलिसकर्मी उन्हें भटकाते रहे। अब एसपी ऑफिस पहुंचने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा। कहा कि सरकार बाड़े में बंद है और प्रशासन सोया हुआ है। किसी को भी बहन बेटियों की सुरक्षा व इज्जत की चिंता नहीं है। इसी तरह परिवार की एक महिला का आरोप था कि घटना के बाद पुलिस के पास पहुंचे तो वे आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय उन्हें बेटी को संभालकर रखने की
नसीहत देने लगे।