सरपंच के फार्म हाउस पर हमलाः कैंपर से दरवाजा तोड़ा, पथराव किया, फिर दी जान से मारने की धमकी

Published : Jul 06, 2022, 12:55 PM IST
सरपंच के फार्म हाउस पर हमलाः कैंपर से दरवाजा तोड़ा, पथराव किया, फिर दी जान से मारने की धमकी

सार

राजस्थान के सीकर जिले के शिश्यू ग्राम पंचायत के एक सरपंच के फार्म हॉउस पर मंगलवार, 5 जुलाई की रात कुछ भू- माफियाओं ने कैंपर से हमला किया। साथ ही घर पर पत्थर फेंके और वहां रहने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी दी। अचानक हुई इस घटना से घर के लोग सदमें में है। इसके बाद बुधवार 6 जुलाई को सरपंच ने वारदात की थानें में शिकायत की है। रानोली थाना पुलिस मामले की जांच करने में लगी है। पीड़ित ने पुलिस पर मामले में सही से जांच न करने के आरोप लगाए है।

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले की शिश्यू ग्राम पंचायत के सरपंच के फार्म हाउस में तोडफ़ोड़ कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के भू- माफियाओं ने फार्म हाउस के गेट को गाड़ी की टक्कर से तोड़ दिया। बाद में घर में पत्थर फेंकते हुए गाली- गलौच भी की। रात को हुई घटना के दौरान सरपंच के मां- बाप व बच्चे घर में मौजूद थे। जो दहशत में आ गए। रानोली थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैंपर व बाइकों पर सवार होकर आए बदमाश
सरपंच जयराम खोवाल ने बताया कि उसका पुश्तैनी जमीन पर फार्म हाउस है। रात करीब सवा दस बजे गांव के श्योपाल गढवाल, मुकेश, ओमप्रकाश, चरणसिंह मुवाल पांच- सात अन्य  लोगों के साथ सफेद केंपर व बाइक पर सवार होकर आए। जिन्होंने आते ही जाति सूचक व अभद्र गालियां देना शुरू कर दिया। कैंपर से टक्कर मारकर गेट तोड़ दिया। मां- बाप व बच्चे बाहर आए तो उन पर पत्थर फेंकते हुए सरपंच सहित परिवार को जमीन से बेदखल करने व जान से मारने की धमकी दी। सरपंच ने बताया कि जमीन का विवाद कोर्ट में भी चल रहा है। लेकिन, भू- माफिया इसे जबरन हड़पना चाहते हैं। जिससे उसके  परिवार की जान को खतरा पैदा हो गया है। सरपंच ने बताया कि आरोपी रास्ते में भी कई बार उसे जमीन को लेकर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। 

पुलिस पर लगाए मिलीभगत के आरोप
सरपंच ने पुलिस पर भी आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। सरपंच जयराम का कहना है कि इससे पहले भी आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला किया था। पर पुलिस को शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। रात को भी हमले के बाद थानाधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में एसपी को फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े- पार्षद का सत्याग्रह देखकर छूट गए निगम अफसरों के पसीने, कई दिनों से गंदे पड़े सीवरेज को चंद घंटों में किया साफ

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह