पेट्रोल से बुरी हालत में झुलसी पत्नी ने, मरने से पहले खोले दरिंदे पति के राज, पुलिस ने की कार्यवाही

Published : Jun 07, 2022, 12:16 PM IST
पेट्रोल से बुरी हालत में झुलसी पत्नी ने, मरने से पहले खोले दरिंदे पति के राज, पुलिस ने की कार्यवाही

सार

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना हुई जहां पेट्रोल डालकर जलाई गई पत्नी ने तड़प- तड़प कर तोड़ा दम, पर मरने से ठीक पहले न्याय पाने के लिए झुलसी हालत में पति व सास के खिलाफ दिया बयान। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। जाने पूरा मामला...  

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके के घिरणियां बड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जहां एक हैवान पति ने पेट्रोल डालकर अपनी पत्नी को जला दिया। उसके इस हैवानियत में उसकी सास भी सहयोगी रही। घटना में पूरी तहर झुलसी पत्नी को बाद में एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। लेकिन, इससे ठीक पहले पुलिस को दिए बयान में उसने हत्यारे पति का राज खोल दिया। जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

ये है मामला 

नेछवा थानाधिकारी विमला बुडानियां ने बताया कि घिरणिया बड़ा गांव निवासी मंजू देवी के जलने की सूचना मिली थी। गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस पर पुलिस ने एस के अस्पताल जाकर मंजू देवी का पर्चा बयान लिया। जिसमें उसने बताया कि उसके पति अनिल कुमार जाट और सास गणपति देवी ने उसके उपर ज्वलनशील पदार्थ उस पर डालकर आग लगाई थी। पीड़िता ने देवर मोहनलाल पर भी उसे प्रताड़ित करते रहने की बात कही। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर लिया। इस बीच सीकर के हॉस्पिटल में पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में विवाहिता के द्वारा दिए गए पर्चा बयान के आधार पर पति अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आज कोर्ट में पेशी के लिए जज के सामने पेश किया जाएगा।

11 साल पहले हुई थी शादी, घटना के बाद फरार हुआ

थानाधिकारी ने बताया कि मंजू देवी की अनिल कुमार के साथ 11 साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उनके बीच अनबन शुरू हो गई थी। पारिवारिक विवाद के कारण कई बार नौबत मारपीट तक भी पहुंची। इसी बीच गुस्साएं आरोपी ने चार जून को मंजू देवी के उपर प्रट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। जिसे बाद में उसकी लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर पुलिस ने नेछवा से पकड़ा लिया गया। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट  में पेश करेगी। मामले में अनुसंधान अभी जारी है।

इसे भी पढ़े- मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, पास सोते रहे बच्चे और उड़ा दी खोपड़ी..वजह जानिए

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची