दिवाली की छुट्टी पर आए फौजी की शर्मनाक हरकत, रंगदारी मांगने के लिए किया कांड लेकिन फंस गया

राजस्थान के सीकर जिले में देश की रक्षा के डटे जवान ने एक शर्मनाक हरकत को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी फौजी ने एक युवक को किडनेप करने की वारदात की। पुलिस ने फौजी व उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है। 

सीकर (sikar). दिवाली की छुट्टी में गांव आए बीकानेर के एक फौजी ने फिरौती के लिए एक युवक का अपहरण कर लिया। उसके साथ चार अन्य आरोपी भी शामिल रहे। जिनके साथ मिलकर नोखा के रामसीसर निवासी फौजी रामगोपाल ने चूरू जिले के अरविंद उर्फ सोनू को लाल घंटाघर के पास से किडनेप कर बोलेरो कैंपर में डाल लिया। जहां से वे एक आरोपी को रतनगढ़ छोड़ते हुए सीकर की तरफ भागे। मंगलवार शाम को हुई इस घटना की जानकारी पर सीकर की नेछवा पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस से घिरा देख फौजी सहित चारों आरोपी  गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ भाग गए। जिनमें से फौजी रामगोपाल एक पेड़ पर चढ़कर छिप गया। आखिरकार कई घंटों के ऑपरेशन के बाद पुलिस ने फौजी रामगोपाल व उसके एक साथी हरीश बिश्नोई को पकड़ लिया। युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया। 

कंट्रोल रूप से सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस
नेछवा थानाधिकारी विमला बुड़ानियां ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूप में एक युवक के अपहरण की सूचना मिली। उनकी लोकेशन सालासर रोड पर बताई गई। इस पर पुलिस ने गनेड़ी के आसपास नाकाबंदी कर दी। तभी उनकी कैंपर सुतोद से जेवली की तरफ जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने उनका लगातार पीछा किया। तभी कुछ दूरी पर उन्हें वारदात में काम ली गई कैंपर खड़ी दिखी। जिसमें कोई नहीं मिला। आसपास तलाशा तो किडनेप किया गया युवक उन्हें दिख गया। जिसे कब्जे में लेकर उन्होंने आरोपियों की तलाश शुरू की। तभी लाइट की रोशनी डालने पर रामगोपाल  खेजड़ी के पेड़ पर छिपा बैठा मिला। जिसे चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया।  अन्य आरोपी हरीश को भी पकड़ लिया गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी फरार हो गए। जिन्हें भी ढूंढने का अभियान देर रात तक जारी रहा। 

Latest Videos

15 लाख की फिरौती के लिए अपहरण
थानाधिकारी विमला बुडानियां ने बताया कि दोनों आरोपियों व युवक को चूरू पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जिनसे चूरू पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। आरोपी युवक को छोडऩे के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़े- ये है वो जानवर, जिसने दिवाली पर 4 बच्चों को कर दिया अनाथ, मां को दी ऐसी भयानक मौत, कांप गया कलेजा

Share this article
click me!

Latest Videos

जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death
Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts
Copy of LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
LIVE 🔴: आज लोकसभा में पेश किया जाएगा एक देश एक चुनाव बिल