महात्मा गांधी जैसी हिम्मत दिखा मासूम ने खुद को बचाया, किडनैपर के मन में इतना डर भरा की वह भाग खड़ा हुआ

गांधी जयंती पर राजस्थान में एक शर्मनाक हरकत सामने आई। यहां महात्मा गांधी स्कूल की एक 11 वर्षीय मासूम छात्रा को किडनैप करने की कोशिश की गई। पर उसने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाकर आरोपियों को इतना डराया दिया की वे वहां से खाली हाथ भागने को मजबूर हो गए।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में महात्मा गांधी स्कूल की 11 साल की बच्ची ने गांधी जयंंती पर महात्मा गांधी जैसी हिम्मत दिखाई। जिस तरह गांधीजी ने अंग्रेजो को भारत से खदेड़ा वैसे ही उसने उसका अपहरण करने आए बदमाशों को भगा दिया। घटना के बाद सभी इस बच्ची के हौंसले की तारीफ कर रहे हैं। मामले में खंडेला पुलिस थाने में देर रात को मामला दर्ज होने के साथ पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

बाइक सवार बदमाशों ने की अपहरण की कोशिश
खंडेला की महात्मा गांधी स्कूल में महात्मा गांधी जयंती पर बच्चों को स्कूल बुलाया गया था। कार्यक्रम के बाद स्कूल की छुट्टी हो गई तो सारे टीचर स्कूल से चले गए। पीछे से चपरासी भी एटीएम से रुपये निकलवाने चला गया। पीछे से 11 वर्षीय प्रियांशी अपने भाई पीयूष व सहेली आयशा के साथ स्कूल में अपने ऑटो का इंतजार करने लगे। तभी एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश आए। जिन्हें देखे तीनों पहले तो  प्रिंसिपल कमरे के पास जाकर छुप गए। फिर जब वे दोनों स्कूल से बाहर निकल गए तो वे स्कूल में ही पेड़ के पास बैठकर ऑटो का इंतजार करने लगे। तभी दोनों बदमाश वापस स्कूल आए।

Latest Videos

शोर मचाकर आरोपी को वहां से भागने पर किया मजबूर
एक तो  स्कूल के बाहर बाइक लेकर खड़ा हो गया और दूसरा उनकी तरफ बढ़ गया। यह देखे तीनों भागे तो प्रियांशी का पैर मुडऩे पर वह नीचे गिर गई। जिसके चलते बदमाश ने उसे दबोच लिया। पर उसने हिम्मत नहीं हारी। उसने लगातार बदमाश से मुकाबला किया। कुछ देर संघर्ष कर उसने बदमाश के हाथ को काट लिया और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद वह जोर जोर से शोर मचाने लगी। जिससे घबराकर आरोपी वहां वहां भाग खड़ा हुआ और साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। तभी चपरासी भी वहां पहुंच गया। मामले में देर रात मुकदमा दर्ज करवाया गया।

लोगों ने शाबासी दी, साथ ही घटना पर जताया आक्रोश
घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने प्रियांशी की बहादुरी पर उसे शाबासी दी। वहीं, घटना को लेकर आक्रोश जताया। सूचना पर स्कूल स्टाफ भी वापस आ गया। पुलिस ने भी मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरू की। मामले में देर शाम मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि प्रधानाचार्य व छात्रा के परिजनों ने अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े- MP के गुना में कांग्रेस नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज: पीड़ता ने बयां की पूरी कहानी, पार्टी ने बाहर निकाला

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?